________________
श्री महावीरप्रसाद सेठी
सरिया के श्री महावीरप्रसाद जी सेठी का पूरे बिहार की जैन समाज में प्रतिष्ठित स्थान है। समाज सेवा, तीर्थों की रक्षा एवं साधुओं की भक्ति में वे खूब रुचि लेते हैं। उनके पिताजी श्री भंवरलाल जी सेठी का करीब 28 वर्ष पूर्व 65 वर्ष की आयु में स्वर्गवास हो गया। उनकी पत्नी का नाम गुलावदेवी है जो सीकर के खूबचन्द पहाड़िया की सुपुत्री हैं। उनके एक पुत्र एवं दो पुत्रियां हैं। उनका पुत्र राजेशकुमार 201 वर्ष का है तथा अभी पढ़ रहा है। दो पुत्रियों में सरोज एवं सुलोचना का विवाह हो चुका
है
श्री चिरंजीलाल जी उनके बड़े भाई थे जिनका सन् 1970 में मात्र 45 वर्ष की आयु में स्वर्गवास हो गया। उनके दो पुत्र एवं सात पुत्रियां हैं। श्री अनिलकुमार 45 वर्ष के युवा हैं। उनकी पत्नी का नाम मुन्नीदेवी है। चार पुत्रियों के पिता है। दूसरे पुत्र संतोषकुमार 25 वर्षीय युवक हैं। अभी अविवाहित हैं। सातों पुत्रियों - कंचनदेवी, विमलादेवी, पुष्पा, कुसुम, चन्द्रकला, शकुन्तला एवं प्रेमलता सभी का विवाह हो चुका है।
सेठी जी मूल निवासी सोकर के हैं। श्री प्रेमसुख जो सेठी करीब 75 वर्ष पूर्व यहां आकर व्यवसाय करने लगे। सेठी जी उदार स्वभाव के समाजसेवी हैं। बिहार की बीसों संस्थाओं से जुड़े हुये हैं।
पता
चिरंजीलाल महावीरप्रसाद जैन सेठी,
मु.पो. सरिया (गिरिडीह) बिहार
बिहार प्रदेश का जैन समाज /545
श्री महावीरप्रसाद सेठी
श्री सेठी जी औरंगाबाद जैन समाज के अत्यधिक प्रतिष्ठित समाजसेवी हैं। अभी औरंगाबाद में आयोजित पंचकल्याणक को पूर्ण सफल बनाने में आपको प्रमुख रूप से श्रेय है। आपके पिताजी श्री कन्हैयालाल जी गया में रहते हैं तथा माताजी श्रीमती मगनीबाई जी का चार वर्ष पूर्व स्वर्गवास हुआ था ।
आपका जन्म 28 जनवरी सन् 1940 को हुआ। सन् 1956 में आपने गया से मैट्रिक पास की। सन् 1956 में आपका विवाह श्रीमती विमलादेवी जैन से हुआ। जिनसे आपको तीन पुत्र एवं तीन पुत्रियों की प्राप्ति हुई। आपके ज्येष्ठ पुत्र अशोककुमार 27 वर्षीय युवा हैं। दूसरे पुत्र श्री विनोदकुमार एवं सुशील कुमार हैं। तीनों पुत्रियों में माया, उषा एवं ममता तीनों ही पढ़ रही हैं।
आप समाजसेवा में अग्रसर रहते हैं। सीकर पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में आपने केशलोंच की बोली ली थी। आपके छोटे भाई गोपालप्रसाद जी 45 वर्षीय युवा है। दूसरे भाई धनकुम्मसर अभी अविवाहित हैं।
पता : संगीता, जी.टी. रोड, औरंगाबाद (बिहार)
श्री महावीरप्रसाद सौगानी
दि. जैन समाज रांची के वर्तमान अध्यक्ष श्री महावीरप्रसाद जी सौगानी अपनी सामाजिक सेवा के लिये प्रसिद्ध हैं। इसके पूर्व आठ वर्ष तक आप मंत्री रह चुके हैं। आपके पिताजी श्री गेंदीलाल जी सौगानी एवं माताजी श्रीमती जीवणी देवी दोनों का