________________
544/ जैन समाज का वृहद् इतिहास
श्री महावीरप्रसाद बाकलीवाल धोद (राज) के मूल निवासी श्री महावीरप्रसाद बाकलीवाल जैन समाज डाल्टनगंज के
गर जी पहा विगत 5 वर्षों से मंत्री हैं । पलामू चैम्बर आफ कामस के सदस्य तथा लायन्स क्लब के पहिल । कोषाध्यक्ष रह चुके हैं। श्री आमचन्द जी बाकलीवाल आपके पिताजी एवं माता पतासी देवी का स्वर्गवास हो चुका है। आपका जन्म संवत् 1998 में हुआ। अजमेर बोर्ड से मैट्रिक किया । सन् 1962 में
आपका विवाह श्रीमती सुशीलादेवी के साथ हो गया। जिनसे आपको एक पुत्र एवं दो पुत्रियों की प्राप्ति हुई। पुत्र विनयकुमार बी काम में पढ़ रहा है । पुत्रियाँ ममता का विवाह जसपुर नगर में प्रवीन कुमार के साथ हो गया । संगीता पढ़ रही है ।
आपने थोद के मंदिर में बेटी का निर्माण करवाकर उसमें शांतिनाथ स्वामी की प्रतिमा विराजमान की थी । आप आचार्य विद्यासागर जी महाराज से विशिष्ट प्रभावित हैं।
पता: वर्धमान इन्टरप्राइज,वर्धमान भवन, नवाहाता,डाल्टनगंज (बिहार)
CN
श्री महावीरप्रसाद रारा
डाल्टनगंज के श्री महावीरप्रसाद रारा स्व. श्री हीरालाल जी रास के सुपुत्र हैं। श्री । हीरालाल जी का स्वर्गवास जुलाई 1970 में हो गया था। आपकी माता श्रीमती बिदामी देवी । का आशीर्वाद प्राप्त है। आपका स्वयं का जन्म संवत 1988 में हआ । सन 1942 में मैटिक किया। सन 1950 में आपका विवाह श्रीमती शकुन्तला देवी से हआ। आपको तीन पत्र एवं तीन पुत्रियों के पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त है । ज्येष्ठ पुत्र श्री सुभाष जैन 31 वर्षीय युवा हैं। पत्नी का नाम इन्द्रा है । दूसरे पुत्र सुशील कुमार एवं तीसरे पुत्र श्री राजीवकुमार हैं। तीनों भाई बी.कॉम. हैं । आपकी तीन पुत्रियों में दूसरी सुनिता का निधन हो चुका है। सुधा का विवाह जयपुर में हुआ। रेखा अभी अविवाहित है।
जसपुर में भगवान बाहुबली की प्रतिमा अपने द्वारा बनवाई हुई है । वेदी में भी विराजमान करा चुके हैं । सभी तीर्थों की वंदना करली है । माताजी के शुद्ध खानपान का नियम है । आपके सभी बच्चे व्यवहारकुशल हैं।
पता : सुप्रिया बिन्नी टैक्सटाइल्स, इंजीनियरिंग रोड, डाल्टनगंज ,बिहार)