________________
584/ जैन समाज का वृहद् इतिहास
श्री नरेन्द्रकुमार गोधा
पिता :- श्री कल्याणमल जी गोधा, 70 वर्ष की आयु में सन् 1961 में स्वर्गवास ।
माता श्रीमती माणकबाई, सन् 1988 में स्वर्गवास
-
जन्मतिथि - कार्तिक सुदी 11 संवत् 1981 (सन् 1924)
शिक्षा - हाईस्कूल तक
व्यवसाय- लैण्डलाई
परिवार पुत्र-7 राजेन्द्रकुमार, कमलकुमार, भूपेन्द्रकुमार, अभयकुमार, जम्बुकुमार, सुकुमाल चन्द सभी का विवाह हो चुका है। सातवें पुत्र संजयकुमार अविवाहित हैं।
पुत्री 2
,
1- इंदिरा - विवाहित - ग्वालियर में श्री माणकचन्द जी एडवोकेट के पुत्र से ।
2. मधुबाला - अविवाहित ।
विवाह वर्ष 1943 में
पत्नी का नाम श्रीमती शांति बाई
विशेष :- आपके पूर्वजों ने अपने ही घर में मंदिर निर्माण करवाने का श्रेय प्राप्त किया था। आपके पिताजी कल्याणमल जी उज्जैन की कितनी ही संस्थाओं के अधिकारी थे। आप (नरेन्द्रकुमार जी) स्वयं दि. जैन मंदिर नमक की मंडी के कोषाध्यक्ष हैं। स्वाध्याय प्रेमी हैं तथा धार्मिक स्वभाव के हैं। आपने मक्सो क्षेत्र की वर्षों तक सेवा की है। सरकार द्वारा आप क्षेत्र के प्रबन्धक चुने गये हैं। तीर्थयात्रा के प्रेमी हैं।
पता : श्री कल्याणमल दि. जैन मंदिर फ्री गंज, उज्जैन ।
पं. नाथूलाल जैन शास्त्री
पिता : श्री सुन्दरलाल जी बज
माता : श्रीमती गेंदबाई जी, सुरेली पो. ईसरदा (सवाई माधोपुर, राज.)
जन्मतिथि 25 जनवरी, 1913
शिक्षा जैन सिद्धान्त न्याय साहित्य शास्त्री, न्यायतीर्थ, शास्त्री
:
व्यवसाय :- अध्यापन, आचार्य सर हुकमचन्द संस्कृत महाविद्यालय जंवरी बाग, इन्दौर विवाह :- 1 दिसम्बर 1933