________________
बिहार प्रदेश का जैन समाज /555
EE.
:- आचार्य श्री सुविधि
महाराज
श्रीमती विद्यादेवी ध.ए
श्री निर्मल कुमार श्री भागचन्द पता : एम.आर.कम्पनी,रांची श्री रत्नेशकुमार कासलीवाल
वरिष्ठ एवं ख्याति प्राप्त पत्रकार श्री रलेशकुमार कासलीवाल का जन्म पादवा नुदी 8 संवत् 1989 को हुआ। आपने हिन्दी साहित्य सम्मेलन प्रयोग की विशारद पास की । सन् 1952 में आपका विवाह श्रीमती केशरदेवी के साथ हुआ,जो स्व. छाजूमल जी रारा कामदार कुचामन को सुपुत्री हैं। इनसे आपको एक पुत्र एवं दो पुत्रियों की प्राप्ति हुई। आपके पुत्र श्री सुरेशकुमार 26 वर्षीय युवा हैं । बी काम हैं । पुत्रियों में सुनिता का विवाह हो चुका है । संगीता पढ़ रही है।
श्री रलेश जी गत 40 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। अहिंसा संदेश के सम्पादक एवं प्रोप्राइटर हैं । हिन्दुस्तान नई दिल्ली, विश्वामित्र कलकता,रांची एक्सप्रेस रांची के यशस्वी संवाददाता हैं । आपने विश्व की दृष्टि में जैनधर्म,भगवान महावीर एवं समाज की विभूतियां पुस्तकों का लेखन एवं सम्पादन किया है।
आपका सामाजिक जीवन भी उल्लेखनीय है । दि. जैन पंचायत रांची की कार्यकारिणी के सदस्य,जैन भवन के मंत्री, मारवाड़ी सहायता समिति रांची के उपाध्यक्ष, छोटा नागपुर चैम्बर आफ कामर्स की जनसंपर्क समिति के अध्यक्ष,दि.जैन सराफ समिति के मंत्री,महासभा कार्यकारिणी समिति के सदस्य तथा दक्षिण पूर्व रेल्वे परामर्शदात्री समिति के सदस्य हैं । आप गतिशील सामाजिक एवं राष्ट्रीय कार्यकर्ता हैं।
पता : पो.बा85, अपर बाजार,रांची। श्री राजमल सेठी
गिरडीह के जैन समाज के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं धार्मिक प्रवृत्तियों में समर्पित रहने वाले श्री राजमल सेठी सारे बिहार में प्रसिद्ध है । आप सम्मेद शिखर जी तेरहपंथी कोठी के सात वर्ष तक क्षेत्रीय मंत्री रहे । गिरडीह जैन समाज के मंत्री एवं अध्यक्ष रहे। गोइन्का हास्पिटल के सेक्रेट्री रहे तथा सर्वषष्ठिव्रत समिति के विगत कितने ही वर्षों से सेक्रेट्री हैं। महासभा एवं खण्डेलवाल जैन महासभा के पुराने कार्यकर्ता हैं ।