________________
बिहार प्रदेश का जैन समाज,549
KHARAT
श्री नरेन्द्र कुमार
श्रीमती बीनादेवी धर्मपत्नी
श्री नरेन्द्र कुमार
श्री सुरेश कुमार
श्रीमती प्रेमदेवी धर्मपत्नी सुरेश कुमार
पता : गौशाला रोड,झुमरीतिलैया (हजारीबाग)
श्री मूलचंद छाबड़ा
श्री छाबड़ा जी का परिवार झुमरीतिलैया का प्रतिष्ठित परिवार है । सन् 1942 में राजस्थान के लुणियावास से यहां आकर व्यवसाय करने लगे थे। छाबड़ा जी का जन्म संवत् 1979 में हुआ । रेनवाल (जयपुर) के विद्यालय में विशारद की परीक्षा पास की और फिर अप्रक के व्यवसाय में चले गये । सन् 1947 में आपका विवाह श्रीमती सरस्वती देवी के साथ संपन्न हुआ। जिनसे आपको पांच पुत्र एवं सात पुत्रियों की प्राप्ति हुई है ।
आप लूणियावास में आयोजित सिद्धचक्र विधान में इन्द्र के पद से सुशोभित हुये थे । मुनिभक्त हैं। आहार देने में पूर्ण रुचि है । दिगम्बर जैन समाज झुमरीतिलैया के तीन वर्ष तक अध्यक्ष रह चुके हैं।
आपके पांच पुत्रों में श्री सुशीलकुमार (38 वर्ष), राजकुमार(30 वर्ष) एवं सुनीलकुमार विवाहित हैं । संजय एवं विजय पढ़ रहे हैं । इसी तरह सभी सात पुत्रियों सुशीला,शकुन्तला,मधु, बीना, रेणु, ममता एवं नीलम का विवाह हो चुका है।