________________
श्री ज्ञानचंद जी ने पावापुरी धर्मशाला में एक कमरे का निर्माण करवाया है। पूरा परिवार पुनिभक्त है।
आपके छोटे भाई श्री हरकचंद जी का 11 अगस्त 1944 को जन्म हुआ। रांची विविद्यालय से बी.ई. किया 1 आपकी धर्मपली का नाम नगीना है जो दो पुत्र एवं एक पुत्री की मां है। दूसरे भाई श्री पदमचंद जी 45 वर्ष के हैं। बी.ए. पास हैं। पत्नी का नाम श्रीमती मीना है जो दशलक्षण व्रत के उपवास कर चुकी है। तीसरे भाई श्री धरमचंद जी ने बी.कॉम. किया है। पत्नी का नाम संतोष देवी है। दो पुत्र एवं एक पुत्री के पिता हैं ।
बिहार प्रदेश का जैन समाज /527
है। पांच
चोथे भाई श्री दिलीप बाबू हैं। 41 वर्षीय युवा हैं। उनकी पत्नी का नाम श्रीमती पुष्पा है। दो पुत्र एवं एक पुत्री की जननी श्री देवेन्द्र (35 वीं है पीकर एवं एक पुत्री की मां है। राजेश अजमेरा सबसे छोटे भाई हैं 133 वर्षीय युवा है। बी. ए. हैं। धर्मपत्नी का नाम अनिता है जो एक पुत्री की मां है ।
दो
आपके पांच बहिनें हैं । तारादेवी, चन्द्रकला, शकुन्तला, कुसुम एवं राजश्री है। इनमें श्रीमती शकुन्तला एवं कुसुम का निधन हो चुका है।
पता जैन पैट्रोल सप्लाई कम्पनी, क्लब रोड, हजारीबाग ।
-
श्री ज्ञानचंद सेठी
खाचरियावास (राज.) से गया (बिहार) आकर बसने वाले स्व. श्री लादूलाल जी सेठी के सुपुत्र श्री ज्ञानचंद सेठी का जन्म कार्तिक सुदी अष्टमी संवत् 1992 को हुआ। आपके पिताजी श्री लादूलाल जी का सन् 1979 में तथा माताजी इचरज देवी का सन् 1984 में स्वर्गवास हो गया था। गया से ही आपने सन् 1953 में मैट्रिक किया और वस्त्र व्यवसाय में चले गये। इसी वर्ष आपका विवाह ठाकुरगंज के श्री कन्हैयालाल जी कासलीवाल की सुपुत्री शांतिदेवी के साथ संपन्न हुआ। जिनसे आपको चार पुत्र सर्व श्री प्रदीपकुमार, विजयकुमार, संजयकुमार एवं अजयकुमार तथा एक पुत्री मंजू की प्राप्ति हुई।
आपकी प्रारंभ से ही धार्मिक प्रवृत्ति रही है। गया में आयोजित इन्द्रध्वज विधान में आपने इन्द्र के पद को प्राप्त किया । यात्रा प्रेमी हैं तथा प्रतिवर्ष यात्रा पर जाते हैं। आपने वस्त्र व्यवसाय में काफी अच्छी सफलता अपनी सूझबूझ एवं व्यावसायिक दक्षता के आधार पर की है। गया दि. जैन पंचायत एवं जैन भवन के सदस्य हैं।
आपके दो छोटे भाई प्रकाशचंद जी सेठी (आयु 48 वर्ष) एवं पवन कुमार जी सेठी (44 वर्ष) हैं। दोनों ही अच्छे व्यवसायी हैं। तथा तीन-तीन पुत्र एवं एक-एक पुत्री के पिता हैं ।
पता : लादूलाल जी ज्ञानचंद जी सेठी
चौक, रमना रोड, गया (बिहार)
कोठारी झूमरमल कासलीवाल
कोठारी झूमरभल जी श्री शिवदान जी कोठारी के सुपुत्र हैं जिनका 40 वर्ष पूर्व ही स्वर्गवास हो गया था। इसके पश्चात् आपकी माता सुन्दरदेवी चल बसी ।