________________
राजस्थान प्रदेश का जैन समाज 1475
श्री कपूरचंद जी सेठी
अजमेर के कर्मठ युवा समाज सेवियों में श्री कपूरचंद सेठी का उल्लेखनीय स्थान है। वे नगर को अधिकांश संस्थाओं से जुड़े हुये हैं तथा अपने सेवा भावी एवं कर्मठ जीवन से सब को अपना बनाये हुये हैं। 4 मई 1942 को जन्मे श्री सेठी जी ने बो कॉम. एल.एल.बी किया और सन् 1964 से दोबानी एवं राजस्व साइड में वकालत प्रारंभ की। साथ ही में राजकीय महाविद्यालय में 1977 कमान बिगिकिन वक्ता रहे । इसके अतिरिक्त जीवन बीमा निगम एवं राजस्थान विद्युत मंडल के भी अधिवक्ता रह चुके हैं। सामाजिक संस्थाओं में श्री जैन औषधालय के अध्यक्ष, भारतवर्षीय दि. जैन् महासभा
की राजस्थान शाखा के संयुक्त मंत्री एवं अजमेर जिला के मंत्री दिगम्बर जैन महासमिति अजमेर | के महामंत्री (1984 से 87) तक रह चुके हैं। इनके अतिरिक्त और बीसों संस्थाओं से किसी न किसी रूप में जुड़े हुये हैं। अजमेर नगर की ऐसी कोई संस्था नहीं है जिसमें आपका योगदान नहीं रहता है।
सेठी जी लेखन कार्य भी करते रहते हैं । अभी तक(1) जैन धर्म एवं संस्कृति का इतिहास (2) अजमेर जिला दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र एवं तीर्थस्थल पुस्तक लिख चुके हैं तथा वर्तमान में राजस्थान में जैन धर्म एवं संस्कृति की गौरवशाली परम्परा आदि पर आपकी लेखनी चालू
श्रीपती कमला जैन
इसी प्रकार श्री कपूरचंद जी सेठी समाज के सजग प्रहरी के रूप में सर्वत्र समादृत हैं। आपकी धर्मपत्नी का नाम कमलादेवी है जो दो पुत्र सुरेन्द्र, रवीन्द्र एवं पुत्री रेणू की जननी है ।
पता : नया बाजार, अजमेर श्री कस्तूरमल बिलाला
नसीराबाद जैन समाज के वर्षों तक अध्यक्ष रहने वाले श्री कस्तूरमल बिलाला निवाई से गोद आये थे। आपका संवत् 1955 जेठ सुदी अष्टमी को जन्म हुआ। आपके पिताजी का नाम श्री कनीराम एवं माताजी का नाम श्रीमती रतनी बाई था। दोनों का ही स्वर्गवास हो चुका है । आपके चार पुत्र हैं श्री हुकमचंद जी बिलाला का जन्म संवत् 1984 में हुआ। मैट्रिक तक अध्ययन किया । संवत् 2003 में आपका विवाह तारादेवी से हुआ जिनके 2 पुत्र एवं चार पुत्रियाँ हैं । आप दि. जैन पंचायत बड़ा षड़ा के कोषाध्यक्ष हैं।
बिलाला जी के दूसरे पुत्र श्री कैलाशचन्द का जन्म संवत् 2000 में हुआ । मैट्रिक पास किया । सन् 1962 में श्रीमती कमला देवी से विवाह हुआ। आपके तीन पुत्र एवं एक पुत्री है । सभी पढ़ रहे हैं । स्वाध्याय शाला के नियमित सदस्य हैं । सभी यात्रायें सम्पन्न कर ली है।
पता:- सुखदेव कनीराम, सुभाषगंज नसीराबाद ।