________________
518/ जैन समाज का वृहद इतिहास
आपके छोटे भाई राजकुमार जी 43 वर्ष के हैं। पत्नी का नाम रमा जैन है। दो पुत्र रिंषि एवं ऋषभ तथा एक पुत्री राखी के पिता हैं। दूसरे भाई विजयकुमार जी 3 वर्ष के हैं। पत्नी का नाम किरण हैं । एक पुत्र वैभव एवं एक पुत्री हंसा से अलंकृत हैं ।
पता: नेशनल स्टोर, सरावगी मोटर सर्विस, मेन बाजार, डाल्टनगंज
श्री विजय कुमार जैन
श्री कस्तूरचंद
रा
आपके दादाजी श्रीलाल जी अजमेरा 100 वर्ष पूर्व दांतारामगढ से गया आये ! | आपके पुत्र श्री मांगीलाल जी थे जो श्री कस्तूरचंद जी अजमेरा के पिता थे जिनका स्वर्गवास 200 वर्ष पूर्व 78 वर्ष की आयु में तथा माताजी भंवरीबाई का 32 वर्ष की आयु में स्वर्गवास हो गया।
श्री कस्तूरचंद जी अजमेरा का जन्म श्रावण सुदी 12 संवत् 1976 को हुआ। जैन विशारद तक अध्ययन करने के पश्चात् वस्त्र एवं मोटर पार्टस् का व्यवसाय करने लगे। संवत् 1991 में आपका विवाह श्रीमती नाथीदेवी के साथ संपन्न हुआ जिनसे आपको 2 पुत्र एवं एक पुत्री की प्राप्ति हुई। आपके ज्येष्ठ पुत्र श्री विजय कुमार 42 वर्षीय युवा है। बी.कॉम हैं। पत्नी का नाम सुशीला देवी है जो एक पुत्र एवं दो पुत्रियों की माँ है। छोटे पुत्र देवेन्द्रकुमार 40 वर्ष के हैं। बी. कॉम. हैं। पत्नी का नाम उषा है। जो तीन पुत्रों की जननी हैं ।
आपका धार्मिक जीवन रहता है। गया पंचकल्याणक में आपने राजा श्रेयान्स बनकर भगवान को आहार दिया था। अपने छोटे भाई की पत्नी के नाम से कृष्णा बाई आश्रम श्री महावीर जी में एक कमरे का निर्माण करवाया। आप दि. जैन समाज गया तथा दि. जैन भवन के सेक्रेट्री रहे तथा महिला शिक्षालय के ट्रस्टी रहे। आपकी धर्मपत्नी एवं परिवार की दूसरी महिलायें भी शुद्ध खानपान का नियम पालती हैं तथा गया में आने वाले सभी मुनियों को आहार देती हैं।
आपके तीन भाई सर्व श्री फूलचंद जी, किशनलाल जी एवं मदनलाल जी हैं। फूलचंद जी 63 वर्ष के हैं। पत्नी का नाम पानादेवी है। श्री किशनलाल जी की पत्नी का नाम उमरात्रदेवी है। श्री मदनलाल जी की पत्नी अंजना के पांच पुत्र है। आपने इसी वर्ष दशलक्षण व्रत के उपवास किये हैं।
पता:
फ्रैन्ड्स आफ इंडिया एण्ड कंपनी, जी. बी. रोड, गया जैन डीजल्स, स्वराजपुरी रोड़, गया ।