________________
522/ जैन समाज का वृहद् इतिहास
श्री गुलाबचंद जैन अजमेरा
श्री अजमेरा जी का भादवा सुदी 13 संवत् 1987 को जन्म हुआ । आपके पिताजी श्री हीरालाल जी एवं माताजी श्रीमती बदामी बाई दोनों का ही स्वर्गवास हो चुका है। आपने मगध विश्वविद्यालय से बी.कॉम किया और वस्त्र व्यवसाय की ओर चले गये । संवत् 1998 में आपका विवाह श्रीमती शांतिदेवी के साथ संपन्न हुआ जिनसे आपको तीन पुत्र एवं एक पुत्री के पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ | आपके ज्येष्ठ पुत्र श्री कमल कुमार जी 40 वर्षीय युवा हैं बी.एस.सी. हैं। पत्नी का नाम बीना देवी है। इन्स्योरेन्स में विकास अधिकारी हैं। एक पुत्र एवं दो पुत्रियों के पिता हैं। दूसरे पुत्र सुमन कुमार एम.ए. हैं। पत्नी का नाम इन्द्र देवी है जो 2 पुत्रियों की मां है। तीसरे पुत्र अरविन्द कुमार बी.कॉम. हैं। पत्नी का नाम अनिता देवी है। बैंक एजेन्ट हैं ।
श्री सुगनचंद जी दि. जैन समाज गया के अध्यक्ष रह चुके हैं। कोल्हुआ पहाड़ तीर्थक्षेत्र कमेटी के ट्रस्टी हैं। बिहार तीर्थ क्षेत्र कमेटी की कार्यकारिणी सदस्य, धार्मिक न्यास बोर्ड के आठ वर्ष तक सदस्य रहे । इनके अतिरिक्त और भी कितनी ही संस्थाओं से आप जुड़े हुये हैं । आप सभी को अपना सहयोग देते हैं तथा सभी संस्था वाले आपको आमंत्रित करते रहते हैं। आपके पूर्वज दांतारामगढ़ के थे । 125 वर्ष पूर्व वे गया आकर बसे थे ।
पता : रश्मि जी.बी. रोड, गया ।
श्री गोपीचंद सेठी
पटना के श्री गोपीचंद जी सेठी समाज के विशिष्ट व्यक्ति हैं। आप श्री हीराचंद जी सेठी के पुत्र हैं जिनका सन् 1974 में स्वर्गवास हुआ था। उस समय उनकी आयु 85 वर्ष की थी। आप की माताजी श्रीमती कुनणी देवी का अभी आशीर्वाद प्राप्त है ।
सन् 1932 में जन्में सेठीजी ने सामान्य शिक्षा प्राप्त की और फिर रेडीमेट वस्त्र व्यवसाय में लग गये। सन् 1950 में आपका विवाह श्रीमती शांतीदेवी के साथ संपन्न हुआ। जिनसे आपको दो पुत्र धीरजकुमार एवं नीरज तथा दो पुत्रियों शारदा एवं सुनीता की प्राप्ति हुई। दोनों पुत्रियों का विवाह हो चुका है।
सेठी जी का सामाजिक जीवन उल्लेखनीय है । आप पहिले पटना दि. जैन पंचायत के कोषाध्यक्ष रह चुके हैं तथा वर्तमान में महामुनि सुदर्शन निर्वाण समिति सुदर्शन नगर, पटना के कोषाध्यक्ष है।
आपके दो छोटे भाई शांतिलाल जी एवं मदनलाल जी और हैं। शांतिलाल जी की पत्नी का नाम तारामणि है जो चार पुत्र एवं तीन पुत्रियों की जननी है। श्री मदनलाल जी की पत्नी गुड्डू के एक पुत्र एवं तीन पुत्रियां हैं। तीसरे भाई महावीर प्रसाद जी अभी लापता हैं ।
आप मूलतः काशी का बास (सीकर) के निवासी थे तथा 40 वर्ष पूर्व पटना आकर रहे थे।
पता : पटना क्लोथिंग कम्पनी, फ्लेट नं. 6, हथुआ मार्केट, पटना