________________
488/ जैन समाज का वृहद इतिहास
श्री माथोलाल गदिया
नसीराबाद के प्रमुख समाज सेवियों में श्री पाघोलाल गदिया का प्रमुख स्थान है । दिगम्बर जैन बड़ा धड़ा पंचायत के कोषाध्यक्ष हैं । श्रावण सुदी 10 संवत् 1969 को आएका जन्म हुआ। आपकी माताजी मांगीबाई एवं पिताजी चांदमल जी दोनों का ही स्वर्गवास हो गया। अष्टम कक्षा तक शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात सर्राफी की लाइन में चले गये और उसमें अच्छी सफलता प्राप्त की । संवत् 1987 में आपका विवाह हुआ। आपकी धर्मपत्नी श्रीमती मनोरमा देवी पांच पुत्रों की जननी हैं । पांचों ही पुत्र अपना-अपना स्वतंत्र व्यवसाय कर रहे हैं । बड़े पुत्र भागचन्द एल.आई.सी.में दूसरा पुत्र प्रकाशचन्द व्यापारिक स्कूल नसीराबाद में,तृतीय पुत्र कुन्तीलाल दुकान पर बैठते हैं,चतुर्थ पुत्र कन्या हितकारिणी विद्यालय नसीराबाद एवं पंचम पुत्र रूपचन्द बिजली का कार्य करते हैं।
श्री कुन्तीलाल का विवाह सन् 1959 में सोहन देवी के साथ हुआ था । आप सर्राफा संघ जयपुर के सदस्य हैं ।
पता :- चांदमल माथोलाल जैन सर्राफ,नसीराबाद । श्री माणकचन्द्र गंगवाल
युवा समाजसेवी श्री माणकचन्द जी गंगवाल मदनगंज किशनगढ जैन समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं। उनकी आवाज समाज में सुनी जाती है तथा सामाजिक कार्यों में विशेष रुचि लेते हैं । सन् 1946 में श्री गंगवाल का जन्म हुआ। हाईस्कूल तक शिक्षा प्राप्त की और पैट्रोलियम प्रोडक्ट्स का व्यवसाय करने लगे। सन् 1966 में 20 वर्ष की आयु में आपका विवाह मीठडो (नागौर) की लाडकंवर से हुआ। जिनसे आपको दो पुत्र अनिल कुमार एवं सुनील कुमार तथा चार पुत्रियां मंजू, संजू,सुमन एवं अन्जू की प्राप्ति हुई :
आपके पिताजी श्री भागीरथ जी गंगवाल को बोलियां लेने का बहुत चाव था। 21 दिसम्बर 1985 को 72 वर्ष की आयु में उनका स्वर्गवास हो गया । आपकी माताजी श्रीमती धापूदेवी आपके साथ रहती हैं। आप धार्मिक प्रकृति के सज्जन हैं। अपने गांव करेल
करा में मंदिर का जीणोद्धार करवाकर मेला भरवाया था। सामाजिक कार्यों में उत्साह से भाग लेते हैं। बीस पंथ पंचायत की कार्यकारिणी कमेटी के सदस्य, धर्मसागर विद्यालय के उपाध्यक्ष जैन वीर संगीत मंडल के उपाध्यक्ष एवं मार्बल एसोसियेशन मदनगंज के अध्यक्ष रह चुके हैं।
पता : अनिल कुमार सुनील कुमार जैन रूप नगर रोड,मदनगंज किशनगड
श्री माणकचंद ठोलिया
निमाज (पाली) के मूल निवासी श्री कन्हैयालाल ठोलिया के पुत्र श्री माणकचंद ठोलिया केकडी के प्रतिष्ठित समाजसेवी माने जाते हैं। आपका जन्म आसीज बटी14.संवत 1990 को हुआ था । आपके जन्म के । वर्ष पश्चात आपके पिताजी चल बसे लेकिन माताजी कस्तूरबाई का देहान्त अभी संवत् 1931 में हुआ है |