________________
राजस्थान प्रदेश का जैन समाज /495
पारसमल बाकलीवाल आपके छोटे भाई है। सन् 1961 में पढ़ाई छोड़कर व्यापार करने लगे। सन् 1962 में शकुन्तला देवी के साथ विवाह हुआ। आप भी अशोक,सुनील,संजय नाम के तीन पुत्र एवं चन्द्रकान्ता नामक एक पुत्रो से अलंकृत हैं। मदनगंज व्यापार मंडल के मंत्री हैं। नगर परिषद के सन् 1970 से 73 तक सदस्य रहे । किशनगढ़ बी.जे.पी के अध्यक्ष रह चुके है। वर्तमान में जिला कार्यकारिणी के सदस्य हैं । प्रगतिशील युवक संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं । धार्मिक परोपकारिणी संघ के 5 वर्ष तक महामंत्री रहे हैं। अभी इसी संस्था के उपाध्यक्ष हैं। रेल्वे सलाहकार समिति के जयपुर डिवीजन के सदस्य रहे हैं। वर्तमान में किशनगढ़ नगर परिषद के चेयरमैन हैं। किशनगढ कषि उपज मंडी समिति के सलाहकार बोर्ड के सदस्य भी हैं। इसी प्रकार नगर एवं समाज की कई संस्थाओं में पदाधिकारी के रूप में सेवा कार्य कर रहे हैं।
श्री राजकुमार दोशी
युवा पत्रकार श्री राजकुमार दोशी का जन्म 24 नवम्बर 1948 को हुआ। बी.काम.पास करने के पश्चात् आप पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने लगे। राजस्थान सरकार द्वारा विगत 10-11 वर्षों से आप स्वीकृत पत्रकार हैं । आपके पिताजी स्व.हुकमचन्द जी दोशी समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति थे । माता का नाम चम्पाबाई है । श्री दोशी का विवाह शकुन्तला देवी के साथ संपन्न हुआ। आप दानों दो पुत्र राकेश दोशी एवं दिलोप एवं एक पुत्र प्रालि दोशी से गौरवान्वित हैं।
श्री राजकुमार जी से समाज को एवं पत्रकार जगत को बहुत आशायें हैं ।
पता - राजकुमार दोशी,नया बाजार,अजमेर श्री विनयचन्द्र सौगानी
अजमेर के प्रसिद्ध राष्ट्रीय नेताश्री माणकचन्द सौगानी के सुपुत्र श्री विनयचन्द्र सौगानी नगर के प्रमुख एडवोकेट माने जाते हैं । वे नगर की अनेक संस्थाओं से जुड़े हुये हैं। श्री दिगम्बर जैन समाज बड़ा धड़ा बाबाजी का मन्दिर, के वे अध्यक्ष हैं। नगरपालिका के सदस्य तथा पालिका की वित्त समिति के अध्यक्ष रहे । लायन्सक्लब,अजमेर से जिला-323 ई.के प्रान्तपाल रहे। तीन बार विदेश भ्रमण कर चुके हैं। सन 1970 में यूरोप,सन् 1972 में नेपाल एवं सन् 198) में अमेरिका,कनाडा,फ्रान्स आदि जा चुके हैं। धार्मिक प्रवृत्ति के युवा समाजसेवी हैं। प्रतिदिन दर्शन करने का नियम है । महावीर इन्टरनेशनल अजमेर शाखा के अध्यक्ष हैं। आप अब तक 40 बार रक्तदान कर चुके हैं।
आपका जन्म 26 सितम्बर,1937 को हुआ । बीकाम, एलएल.बी. करने के पश्चात् आप वकालत के क्षेत्र में उतरे और उसमें अच्छी सफलता प्राप्त की । आपका विवाह दिनांक 7 फरवरी 1958 को स्व. नानूलाल जो लुहाड़िया की पुत्री शकुन्तला के साथ हुआ। आपको एक पुत्री कविता एवं दो पुत्र दीपक सौगानी एवं संजीव सौगाती के पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। दीपक सौगाती एम.बी.बी.एस., एम.डी. डाक्टर हैं तथा संजीव सौगानी बी.ए.एल.एल.बी. एवं सी.ए. हैं ।
पता- विनय शकुन,गोखले मार्ग,अजमेर