________________
राजस्थान प्रदेश का जैन समाज 1499
दोनों का विवाह हो चुका है। आपकी एक पुत्रवधू श्रीमती फूलकंवर सावित्री गर्ल्स कॉलेज में इतिहास की प्राध्यापिका है तथा दूसरी पुत्रवधू कामिनी देवी एम.ए. अंग्रेजो हैं । तीसरी सपना देवी संस्कृत में एम.ए. हैं ।
कासलीवाल जी के बड़े भाई तो चंद जो लीव एवं मोगली गाव एवं शरमाई दो बहिने हैं। आप कट्टर मुनिभक्त हैं । आर्षमार्गी है तथा अजमेर के समाज में प्रमुख स्थान रखते हैं। __पत्ता : माणकचंद स्वरूपचंद गोटे नाले,नया बाजार,अजमेर फोन नं 20994 - 21217 - 30994 अध्यक्ष श्री दि. जैन विद्यालय समिति उपाध्यक्ष - श्री दि. जैन मंदिर खंडेला विकास समिति -खंडेला निरीक्षक - श्री धर्मार्थ कमेटी कुत्ताशाला, अजमेर । प्रबंधक सदस्य : श्री पुष्कर आदि गोशाला अजमेर
आचार्य विद्यासागर जो को मुनिदीक्षा व उपाध्याय भरत सागर जी को क्षुल्लक दीक्षा व आचार्य धर्मसागर जी महाराज, पू . ज्ञानसागर जी महाराज के चातुर्मासों आदि में मंत्री, संयोजक के रूप में योगदान रहा है ।
बाहर से कोई भी संस्था के प्रतिनिधि, विद्वान आदि चन्दे आदि के लिये आते हैं उनको समाज से चन्दा इकट्ठा करा देते
श्री हजारीलाल सोनी
श्री हजारीलाल जी सोनी कभी भी निष्क्रिय होकर नहीं बैठने वाले व्यक्ति हैं । कभी व्यवसाय, कभी देशान्तर भ्रमण, कभी यात्रा और कभी पदमपुरा क्षेत्र के दर्शन करने में गहरी रुचि है । जब मी अजमेर से जयपुर आना हो तो पदमपुरा जाकर पदमप्रभु के दर्शन करने अवश्य जाते हैं फिर चाहे कितना ही काम बिगहे अथवा तबियत खराब हो। ऐसे गतिशील रहने वाले श्री हजारीलाल जी सोनी का जन्म भादबा सुदी 5 संवत् 1972 को हुआ। आपके पिताजी श्री चिरंजीलाल जी सप्तम प्रतिमाघारी थे । वे सरसेठ भागचंदजी के मुनीम थे । उनका 31-12-80 को स्वर्गवास हो गया। आपकी माताजी का तो बहुत पहिले ही वियोग हो गया . था। सामान्य अध्ययन करने के पश्चात् आप मकानों की दलाली करने लगे जिसमें आपको बहुत सफलता मिली । आपका विवाह चांददेवी जी के साथ संवत् 1997 में हुआ। जिनसे आपको दो पुत्र एवं तीन पुत्रियों की प्राप्ति हुई । आपके ज्येष्ठ पुत्र श्री राजकुमार एम.कॉम है तथा बैंक सर्विस में हैं । छोटे पुत्र विजयकुमार सी.ए. हैं वी के.सोनी एण्ड के.के नाम का स्वयं का प्रतिष्ठान है । आपको सबसे बड़ी पुत्री श्रीमती मुन्नीदेवो जयपुर में महिला बागृति संघ की मंत्री हैं । शेष दोनों पुत्रियां मोना एवं कमलेश भी एम.ए. हैं ।