________________
512/ जैन समाज का वृहद् तिहास
श्री अशोककुमार पांड्या
डाल्टनगंजके श्री अशोककुमार पांड्या मूलतःमंदा भीमसिंह के हैं । सन् 1954 में श्री अशोक कुमार जी स्वयं डाल्टनगंज आये और यहाँ वस्त्र व्यवसाय में जुट गये। साह श्री मांगीलाल जी पांड्या के आप गोद गये । मांगीलाल जी का सन् 1953 में 60 वर्ष की आयु में स्वर्गवास हो गया। लेकिन आपकी माता मेखादेवी 8 वर्ष की हैं और अभी तक उनका आशीर्वाद प्राप्त
आपका जन्म 25 जून सन् 1947 को हुआ । पी.यू.(कामर्स) परीक्षा पास की तथा वस्त्र व्यवसाय की ओर मुड़ गये । 28 जून सन् 1966 को आपका विवाह श्रीमती ज्ञानमती जैन के साथ हुआ । ज्ञानमती जी नवादा, गया के कल्याणमल जी सेठी को पुत्री हैं । आपके तीनों पुत्र संजीवकुमार (32 वर्ष) राजीव कुमार (18 वर्ष) एवं अमित कुमार (15 वर्ष) पढ़ रहे हैं । पुत्री ममता भी वनस्थली विद्यापीठ में अध्ययन कर रही है।
पांड्या जी ने डाल्टनगंज मंदिर में भगवान पार्श्वनाथ की धातु की प्रतिमा विराजमान की थी । आप गणेशलाल सरावगी बाल विद्या मंदिर के सेक्रेट्री हैं । जैन युवा संगठन के संयुक्त मंत्री हैं । मुनि भक्त हैं । आहार देने में रुचि रखते हैं। आप अच्छे समाजसेवी हैं।
पता: काश्मीर पेन्ट हाउस,मेन बाजार,डाल्टनगंज (बिहार)
श्री अशोककुमार विनायक्या
विनायक्या परिवार में जन्मे श्री अशोककुमार विनायक्या श्री आनन्दीलाल जी के सुपुत्र हैं जिनका स्वर्गवास 12 फरवरी 1982 को हो गया। इसके पश्चात् सन् 1983 में आपकी माताजी चम्पादेवी का स्वर्गवास हो गया ।
अशोककुमार जी का जन्म 19 नवम्बर सन् 52 में हुआ। हजारीबाग में इन्टर परीक्षा पास को और फिर पढना छोड़कर व्यापार में लग गये । फरवरी सन् 1972 में आपका विवाह श्रीमती कमलादेवी के साथ हो गया जिनसे आपको दो पुत्र अमित एवं अनिता तथा तीन पुत्रियों रिंकू ,प्रीति एवं शिखा की प्राप्ति हुई।
आपके पिताजी एवं माताजी ने सभी यात्रायें संपन्न की थी । आप दोनों ही मुनिपत हैं आचार्य विद्यासागर जी महाराज के परमभक्त है। आपने दि.जैन स्कूल में एक कमरे का निर्माण करवाया है। स्वभाव से धार्मिक एवं विनयशील है।
आपके बड़े भाई का नाम शांतिकुमार जी है । जो 47 वर्ष के हैं । पत्नी का नाम सरोज है। दो पुत्र एवं दो पुत्रियों के पिता हैं। सरोज देवी ने दशलक्षण व्रत के उपवास किये हैं। पुत्री सरिता का विवाह हो चुका है।
छोटे भाई निरंजनकुमार 33 वर्षीय युवा हैं । पत्नी का नाम मौनादेवी है। दो पुत्रियाँ हैं । रमेशकुमार 19 वर्षीय युवक है । अभी अविवाहित है। आपकी दोनों बहिनें सरोज एवं पुष्पा का विवाह हो चुका है।
पताः सुवालाल आनन्दीलाल जैन,सुभाष मार्ग, हजारीबाग