________________
राजस्थान प्रदेश का जैन समाज /471
अद शताब्दी पूर्व यहां आचार्य श्री शांतिनाथ जी महाराज का केशलौंच हुआ था । इसके पश्चात् आचार्य श्री धर्मसागर जी, श्री विद्यासागर जी, आर्यिका इन्दुमति जी, आर्यिका सुपार्श्वमति माताजी ने भी इस क्षेत्र को आत्मिक शान्ति का अनुपम स्रोत स्वीकार किया है।
अभी हाल मे आचार्य श्री निमस्रसागर जी, मुनि श्री शीतलसागर जी, मुनि गुणसागर जी महाराज का भा यहां विहार हुआ है। तहसील सरवाड़ में जैन परिवारों का विवरण निम्न प्रकार है :
क्र.सं. नाम प्राम
मंदिरों की संख्या
कुल जैन परिवार
जैन परिवारों का विवरण
खण्डेलवाल परिवार
अग्रवाल परिवार
सरवाड़ खीरियां शेरगढ़
फतहगढ़
बन्थली
मनोहरपुरा हिंगोनिया
अजगरा
सांपला 10- कनेई कलां 11- बडगांव 12- चकबा
कुल संख्या
एक सर्वे के अनुसार अजमेर जिले के जिन-जिन नगरों एवं ग्रामों में जैन परिवार मिलते हैं उनके नाम निम्न प्रकार हैं :