________________
जयपुर नगर का जैन समाज/285
5. नार्थ ईस्ट इंडिया पैट्रोलियम डीलर्स एसोसियेशन के मंत्री एवं अध्यक्ष रहे । 6. आसाम सरकार की अनेक परामर्शदात्री कमेटियाँ रेलवे,पी.एंड टी. डाइरेक्टर टेक्सेस- कमेटियों के प्रमुख सदस्य
रहे।
7. बंगलादेश इवेक्यूरिलीफ कमेटी के मंत्री रहे । 8. सन् 1968 में पब्लिक द्वारा स्थापित उपद्रव पीडित संघ के सचिव रहते हुये आपने बहुत सेवा की ।
9. अखिल आसाम मारवाड़ी सम्मेलन के शिलांग एवं गोहाटी अधिवेशन की आपने अध्यक्षता की थी 1 पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी संघ के अध्यक्ष रहे तथा आल इंडिया मारवाड़ी सम्मेलन के उपाध्यक्ष रहे ।
10. रोटरी क्लब गोहाटी के प्रथम मारवाड़ी प्रेसीडेन्ट रहे । 11. वर्तमान में राज.प्रमोटर्स एंड बिल्डर्स एसोसियेशन जयपुर के अध्यक्ष हैं।
इस प्रकार श्री सरावगी जी का सम्पूर्ण जीवन राष्ट्रीय एवं सामाजिक सेवा में समर्पित रहा है। जिस संस्था के आप पदाधिकारी रहे उसे ही विकसित एवं उन्नतशील बनाया । पूरे आसाम में आप अत्यधिक प्रिय रहे और वर्तमान में जयपुर में रहते हुये अपने व्यापारिक संस्थानों की देखभाल कर रहे हैं।
पता: अशोक नगर,जयपुर
श्री भंवरलाल साह जैन ' प्रभाकर'
जन्मतिथि- मंगसिर सुदी 13 वृहस्पतिवार सं. 1968 (4-12-1911)
शिक्षा- मैट्रिक, हिन्दी, उर्दू, फारसी एवं संस्कृत की भूषण, प्रभाकर परीक्षायें भी पास की हैं।
___ व्यवसाय- राजस्थान सचिवालय से सन् 1975 में सेवा निवृत्त हुये हैं। वर्तमान में जवाहरात का कार्य भी छोड़ दिया है।
पिता- श्री जमनालाल जी साह मातमीवाले के पुत्र श्री कन्हैयालाल जी साह, पली- श्रीमती उमरावदेवी जी साह । परिवार- पुत्र-2 1-डॉ.रमेश कुमार जैन कोटा खुला विश्वविद्यालय में पत्राचार विभाग के प्रोफेसर हैं और अपने विभाग के अध्यक्ष हैं। 2. सुरेश कुमार साह -बाहुबली टेन्ट हाऊस का व्यवसाय करते हैं।