________________
404 / जैन समाज का वृहद् इतिहास
सेठ मदनमोहन जी ने भी दो विवाह किये। प्रथम पत्नी सेठ भागचंद जी सोनी अजमेर वालों की बुआ थी। दूसरी पत्नी श्रीमती रत्नप्रभा जयपुर के श्री वृद्धिचंद जी बेलेवाले की पुत्री थी। श्रीमती रत्नप्रभा का जन्म जेठ सुदी 2 संवत् 1981 को हुआ था तथा विद्या विनोदनी तक शिक्षा प्राप्त की थी। रत्नप्रभा का विवाह मदनमोहन जी के साथ सन् 1938 में हुआ । मदनमोहन जी के भी कोई संतान नहीं हुई इसलिये अपने भाई गाढ़मल के पौत्र एवं फूलचंद जी के पुत्र राजेन्द्र कुमार जी को गोद लिया। श्री राजेन्द्र कुमार की धर्मपत्नी का नाम श्रीमती पुष्पादेवी है जो दो पुत्र एवं दो पुत्रियों की जननी है।
स्व. सेठ मदनमोहन जी विशाल व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने बूंदी पंचकल्याणक में सौधर्म इन्द्र पद स्वीकार किया । आपने चौगान के मंदिर में बाहुबली, शांति नाथ की मूर्तियाँ विराजमान की थी। उनकी 18 अप्रेल, 1979 को मृत्यु हो गई । प्रस्तुत पुस्तक के लेखक को उनके संपर्क में आने का उस समय अवसर मिला जब उनकी कीर्ति एवं यश पराकाष्ठा पर थे ।
सेठ साहब की धर्मपत्नी श्रीमती रत्नप्रभा जी धर्मपरायण महिला हैं।
पता :- कुन्दनमल, दौलतराम, सूरजपोल, बूंदी
श्री महावीर कुमार काला
बूंदी के उत्साही युवा समाजसेवी श्री महावीर कुमार जी काला का जन्म 31 मई सन् 1939 को हुआ। आपके पिताजी का नाम श्री लालचंद एवं माता श्रीमती हीराबाई है। प्री यूनि. तक अध्ययन करने के पश्चात् आप व्यापारिक लाइन में चले गये और कपड़े का व्यवसाय करने लगे। 2 फरवरी सन 1961 को आपका श्रीमती मनोरमा देवी से विवाह हुआ। जिनसे आपको दो पुत्र एवं एक पुत्री के पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। आपका ज्येष्ठ पुत्र अनिल कुमार एम.कॉम. एल.एल.बी. है। दूसरा पुत्र सुनील कुमार मैट्रिक हैं। आपका एक भाई सुरेन्द्रकुमार एल. एल. बी. तथा दूसरा अमित कुमार बी. ए. है ।
काला जी काँग्रेस (आई) के सक्रिय कार्यकर्ता हैं। बूंदी मुमुक्षू मंडल के सेक्रेटरी तथा बूंदी किराणा एसोसियेशन के अध्यक्ष रह चुके हैं। भगवान महावीर परिनिर्वाण महोत्सव वर्ष में आपने खूब कार्य किया था।
पता:- सुनिता साडी सेन्टर, सदर बाजार, बूंदी
श्री महावीर प्रसाद जैन अजमेरा
2 फरवरी सन् 1949 को जन्मे श्री महावीर प्रसाद जैन खण्डेलवाल दि. जैन हैं तथा अजमेरा उनका गोत्र है | उनके पिताजी का नाम श्री छगनलाल जी एवं माता श्रीमती कान्ता देवी है। उन्होंने दो विषयों में एम.ए. किया। एल. एल. बी. हैं साथ में बी.एड. भी हैं। अध्यापन का कार्य करते हैं। सामाजिक कार्यों में विशेष रुचि लेते हैं। अजमेरा जी वर्तमान में दि. जैन समाज हाडोती अंचल के मंत्री हैं। जैन क्लब के डाइरेक्टर तथा दि. जैन अकलंक माध्यमिक विद्यालय कोटा के संयुक्त मंत्री हैं। अजमेरा जी और भी संस्थाओं से जुड़े हुये हैं तथा सभी सामाजिक