________________
438/ जैन समाज का वृहद् इतिहास
श्री रामकृष्ण जैन एडवोकेट
मेड़ता सिटी के निवासी श्री रामकृष्ण जी जैन नागौर जिले में वरिष्ठ समाजसेवी के रूप में जाने जाते हैं। आसोज सुदी 14 सं. 1963 को जन्मे श्री जैन ने जीवन पर्यन्त सामाजिक कार्यों में अपने आपको समर्पित रखा और मेड़ता नगर एवं नागौर जिले की कितनी ही सामाजिक संस्थाओं से जुड़े रहे । आपने बी. ए., एल.एल.बी, विशारद परीक्षायें पास कीं और वकालत का कार्य करने लगे। आपको अपने व्यवसाय में अच्छी सफलता मिलती गयी। संवत् 1985 में आपका विवाह श्रीमती सती से हुआ। जिनसे आपको चार पुत्रों सर्वश्री विमलचन्द रांका, आनन्द प्रकाश रांवका, कपूरचन्द रांवका एवं कैलाशचन्द रांवका के पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। आपके सभी पुत्र उच्च शिक्षित हैं तथा उच्च पदों पर कार्य कर रहे हैं।
आप दि. जैन समाज पंचायत मेड़ता के विगत 30 वर्षो से अध्यक्ष हैं। इसी तरह अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी हैं। यात्रियों के ठहरने के लिए आपने जैन मन्दिर में एक फ्लेट बना रखा है। इसी तरह यहां के राजकीय औषधालय में भी मरीजों को ठहरने के लिए एक कमरे का निर्माण कराया है।
पता- रामकृष्ण जैन एडवोकेट- मेड़ता सिटी (नागौर) राजस्थान ।
श्री राजकुमार पांड्या
लाडनू निवासी श्री राजकुमार जी का पूरे नगर में एक सम्मानीय स्थान है। आपका जन्म 21 सितम्बर सन 1947 को हुआ। आपके पिताजी श्री फूलचन्द जी पांड्या का 80 वर्ष की आयु में स्वर्गवास हुआ था। माताजी श्रीमती रामी देवी का निधन अभी 9 वर्ष पूर्व ही हुआ है। वे भी उस समय 80 वर्ष की थी।
बारात
आपने सन 1968 में कलकता विश्वविद्यालय से बी. कॉम. किया और फिर व्यवसाय में चले गये । इसके पूर्व ही आपका विवाह जयपुर के श्री रोशनलाल जैन की सुपुत्री शकुन्तला के साथ सम्पन्न हुआ | जिनसे आपको 1 पुत्र कपिल एवं दो पुत्रियां सुलेखा एवं सुजाता की प्राप्ति हो चुकी है। तीनों सन्तान पढ़ रही हैं।
न
शकुन्तला देवी
IF
पांड्या जी स्कूल समय से ही सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने लगे। महावीर उच्च माध्यमिक विद्यालय लाडनू के 6 वर्षों तक अवैतनिक व्यवस्थापक रहने के पश्चात् वर्तमान में उसके अध्यक्ष है। आप नगर को सभी संस्थाओं से जुड़े हुये हैं। वर्तमान में श्री दि. जैन खण्डेलवाल पंचायत, श्री दि. जैन बड़ा मन्दिर के कार्याध्यक्ष हैं। श्री महावीर हीरोज के अध्यक्ष हैं तथा श्री दि. जैन महासमिति जिला नागौर के संयोजक हैं।
आपकी धर्मपत्नी श्रीमती शकुन्तला पांड्या भी उत्साही महिला हैं तथा सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यों में भाग लेती रहती हैं।
पता:- फूलचन्द पांड्या रोड, लाडनूं (राजस्थान)