________________
460/ जैन समाज का वृहद इतिहास
हैं। नरायणा में स्वयं का व्यवसाय है । एक पुत्र एवं एक पुत्री के पिता हैं। शेष दोनों पुत्र महेन्द्र एवं नरेन्द्र पढ़ रहे हैं । पुत्री । शशिकला का विवाह नागौर में संतोष चांदवाड के साथ हो चुका है .
पाटनी जी धार्मिक एवं सामाजिक दोनों क्षेत्रों में प्रसिद्धि प्राप्त युवक हैं । प्रमोद आइल मिल्स निम्बाहेडा में आपने एक पार्श्वनाथ चैत्यालय स्थापित किया तथा नैनवा/बंदी में आपके माता-पिता ने एक प्रतिमा विराजमान की थी। आपके पिताजी फतेहचंद जी दो प्रतिमाधारी थे तथा माताजी के पांच प्रतिमायें थी । आपके बड़े भाई रामगोपाल जी पाटनी तिनसुकिया में रहते हैं तथा छोटे भाई पूनमचंद पाटनी रामगंजमंडी में रहते हैं। आप गीत लिखते हैं। संगीत में अभिरुचि है।
भा.दि.जैन महासभा की राजस्थान शाखा चित्तौड़गढ़ शाखा के उपाध्यक्ष है.श्री दि.जैन आदिनाथ मंदिर निम्बाहेडा के महामंत्री, भगवान महावीर परिनिर्वाण महोत्सव 1975 में सिल्चर (आसाम) में स्वर्णपदक से सम्मानित, जम्बूद्वीप ज्ञानज्योति चित्तौड कोसाध्यक्ष राशी काल एक, मागे,गित संगिननसार युवक हैं। पता : 1- सरावगी देडर्स, मंडी प्रांगण, निम्बाहेड़ा
2- प्रमोद आइल मिल,निम्बाहेड़ा। श्री धर्मचन्द कासलीवाल
__ पारोली (भीलवाड़ा) के निवासी श्री धर्मचन्द कासलीवाल का जन्म चैत्र सुदी 8 संवत् 1977 को हुआ। सामान्य शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात् आप कृषि एवं खनिज व्यवसाय में लग गये । संवत् 1995 में आपका विवाह श्रीमती कंचन के साथ हुआ। जिनसे आपको दो पुत्र एवं छः पुत्रियों के पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त है ।
श्री कासलीवाल जी सादा जीवन व्यतीत करते हैं। आतिथ्य प्रेमी हैं। पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव पारोली की व्यवस्था में भारी योगदान दिया था। आपकी धर्मपत्नी मुनियों को आहार देती रहती हैं । आपके पिताजी श्री मूलचंद कासलीवाल एवं माताजी श्रीमती राजबाई का स्वर्गवास हो चुका है। आपके ज्येष्ठ पुत्र कैलाशचन्द 38 वर्ष के हैं । पत्नी का नाम प्रेमदेवी है ।
आपकी राजनीति में भी अच्छी पकड़ है। आप सन 1958 से सन 1981 तक गांव के सरपंच रहे हैं। आप कांग्रेस (आई) के सदस्य हैं।
पता : धर्मचंद कासलीवाल,पारोली (भीलवाड़ा) (राज) श्री नाथूलाल सेठी
चित्तौड़ के सामाजिक जीवन में रुचि रखने वाले श्री नाथूलाल जी सेठी का जन्म 24 नवम्बर सन् 1947 को हुआ। आपके पिता श्री इन्द्रलाल जी सेठी एवं माताजी सोसरदेवी दोनों का ही अभी आशीर्वाद प्राप्त है । सन् 1965 में आपने बी.ए. किया सथा बिजली बोर्ड में वरिष्ठ लेखक का कार्य करने लगे।
आपके छोटे भाई श्री पदमकुमार सेठी मी सामाजिक कार्यकर्ता हैं । जैन नवयुवक मंडल के मंत्री हैं । आपकी धर्मपल्ली का नाम अलका है।
दोनों भाई ही समाजसेवा में रुचि रखते हैं। पता -65 कुम्मा नगर,चित्तौडगढ (राज)