________________
288/ जैन समाज का वृहद इतिहास
श्री मदनलाल जैन
टौंक (राजस्थान) के मूल निवासी श्री मदनलाल जी जैन दि. जैन मंदिर जवाहर नगर के पहिले मंत्री एवं वर्तमान में उपाध्यक्ष हैं । जयपुर के सामाजिक कार्यकर्ताओं में आपकी गणना विशेष रूप से की जाती है। आपका जन्म 16 जून 1940 को हुआ था। एमकॉम करने के पश्चात आप शिक्षा जगत में चले गये । वर्तमान में आप विभागाध्यक्ष लेखाकर्म एवं व्यावसायिक सांख्यिकी विभाग,सुबोध कॉलेज में कार्यरत हैं। आप के पिताश्री श्री रामराय जैन हैं तथा माताजी कस्तूरी देवी का दि.13-12-84 को निधन हो गया।
आपका विवाह श्रीमती मनमोहनी के साथ दिनांक 7 फरवरी को संपन्न हुआ। आपको तीन पुत्र एवं एक पुत्री की जननी बनने का सौभाग्य प्राप्त है । श्री महेन्द्र जैन सी.ए. कर रहे हैं तथा सुरेन्द्र जैन एवं संजीव जैन पढ़ रहे हैं । पुत्री प्रीति का विवाह हो चुका है।
आपके पिताजी ने टौंक में बाहर की नशियां में जहां से 26 मूर्तियां निकली थी एक छतरी बनवाकर उस घटना को ऐतिहासिक बना दिया । राजस्थान जैन सभा द्वारा तथा तीर्थ वंदना रथ प्रवर्तन समिति द्वारा सम्मानित हो चुके हैं।
पत्ता- 1 4 18 जवाहर नगर, जयपुर फोन.44413
श्री महावीर कुमार सेठी,
___ जयपुर के प्रसिद्ध सेठी परिवार में 5 मार्च सन् 1927 को जन्मे श्री महावीर कुमार सेठी समाज के जाने माने व्यक्ति थे । आपके पिताजी मुंशी सूर्यनारायण जी सेठी अपने जमाने के प्रसिद्ध वकील एवं समाजसेवी थे । आपका विवाह सन् 1947 को श्रीमती कुंजबाला सेठी सुपुत्री व्र. पूरणचन्द जी लुहाडिया तरायणा के साथ संपन्न हुआ । आपके एक पुत्र एवं एक पुत्री है । पुत्र श्री शांति कुमार फैक्ट्री संभालते हैं उनकी पत्नी श्रीमती उषा देवी आर.सी. कासलीवाल की पुत्री हैं । महावीर सेठी की पुत्री जयश्री का विवाह श्री ताराचन्द जी के साथ हो चुका है।
सेठी व्यवसाय में एवं समाज में दोनों में प्रतिष्ठा प्राप्त थे । महाबीर शिक्षा समिति के आजीवन सदस्य थे। व्यापार उद्योग मंडल जयपुर एवं चैम्बर ऑफ कामर्स की कार्यकारिणी के सदस्य थे । विश्वकर्मा इन्ड. एसोसियेशन के संस्थापक सदस्य थे । सेठी जी वैसे भी संस्थाओं को आर्थिक सहयोग देते रहते थे । आपकी तीर्थयात्राओं में सदैव रुचि रहती थी।
एता- जयश्री इन्डस्ट्रीयल कारपोरेशन, तिवाडी बिल्डिग,एम.आई.रोड,जयपुर।