________________
292/ जैन समाज का वृहद् इतिहास
NEW
की कार्यकारिणी के सदस्य हैं तथा उद्योग विभाग राजपत्रित अधिकारी एसोसियेशन के कोषाध्यक्ष हैं । अभी आदिनाथ दि.जैन पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव समिति जयपुर के मंत्री रह चुके हैं। श्री दि. जैन अ. क्षेत्र श्री महावीर जी की कार्यकारिणी के मनोनीत सदस्य हैं इस प्रकार जयपुर के सामाजिक जीवन में बराबर आगे आ रहे हैं।
पाटनी जी का दिनांक 28 दिस. 1933 को जयपुर जिले के कालाडेरा ग्राम में जन्म हुआ। आपके पिताजी श्री भंवरलाल जी पटनी भी सामाजिक व धार्मिक व्यक्ति हैं । माताजी पतासी बाई की भी छत्रछाया प्राप्त है । आपने राज.विश्वविद्यालय से 1956 में एम.कॉम किया
तथा साहित्य विशारद एवं साहित्य भूषण की परीक्षायें पास की । 19 वर्ष की अवस्था में दि. । 16 जनवरी,1952 को आपका सुशीला देवी के साथ विवाह हुआ। आप भी साहित्य सुधारक
हैं। आपको चार पुत्रों की मां बनने का सौभाग्य प्राप्त है । आपके ज्येष्ठ पुत्र नरेन्द्र के स्वयं का वस्त्र उद्योग है । बी कॉम है । आपकी पत्नी सरोज भी रेडीमेड वस्त्र उद्योग की संचालिका हैं।
एक पुत्र एवं एक पुत्री को जन्म देने का सौभाग्य प्राप्त है । पौत्री श्वेता का टी.वी.पर भी नृत्य व श्रीमती सुशीला देवी धर्मपली भजनों का कार्यक्रम आता रहता है । दूसरे पुत्र जिनेन्द्र बी.एस. सी. तथा झुन्झुनू में बैंक सर्विस श्री महेन्द्र कुमार ,गटनी में हैं। दो पुत्रों के पिता हैं । इनकी पत्नी विजय लक्ष्मी एम. ए. है तथा गर्ल्स कालेज झुन्झुनू में
प्राध्यापिका हैं। तीसरा पुत्र सुभाष भी बी. कॉम. है तथा सिरोही में बैंक सर्विस में है । पत्नी शीला है जो बी.ए. है । एक पुत्र है। चतुर्थ पुत्र अशोक है । पत्नी का नाम अर्चना है जो एम.ए. है तथा संगीत में रुचि है, इनका टी.वी.पर कार्यक्रम आता रहता है । स्वयं जयपुर गोल्डन ट्रास्पोर्ट कम्पनी लि.में ब्रांच मैनेजर हैं। इनके भी एक पुत्र है।
पाटनी जी के सब मिलाकर 5 पोत्र एवं एक पौत्री है । वर्तमान में आप उद्योग निदेशालय राजस्थान में रजिस्ट्रार ऑफ फर्म्म राज. एवं रजिस्ट्रार नॉन ट्रेडिंग कम्पनी के पद पर कार्यरत हैं।
आपका पूर्णतः धार्मिक जीवन है । प्रतिदिन पूजा प्रवाल करते हैं । यात्रा प्रेमी हैं। सभी तीथों की वंदना कर चुके हैं। शिखरजी की 13 बार वंदना कर चुके हैं। बद्री नाथ यात्रा भी कर चुके हैं। प्रतिवर्ष कहीं न कहीं की यात्रा संघ सहित करते रहते हैं । आप मिलनसार हैं । स्वभाव से विनम्र एवं सरल हैं।
पता: डी - 127, पाटनी भवन, सावित्री पथ,राजेन्द्र मार्ग,जयपुर । श्री महेन्द्र कुमार बगड़ा
श्री महेन्द्रकुमार जयपुर के प्रसिद्ध बगड़ा परिवार के सदस्य हैं । जयपुर में बगड़ा बैंक वाले बडजात्या गोत्र के हैं । बगड़ा जी का 12 अक्टूबर 1919 को जन्म हुआ तथा लखनऊ से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पास करने के पश्चात् वे राज्य सेवा में चले गये । सन् 1938 से सन् 1973 तक इंजीनियर पद पर रहते हुये सर्विस से रिटायर हुये । सन् 1974 से दि.जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी में इंजीनियर एवं मैनेजर पद पर निष्ठा पूर्वक कार्य कर रहे हैं।