________________
राजस्थान प्रदेश का जैन समाज /345
5. चैम्बर आफ ज्यनुपन साल्ट डिस्ट्रीब्यूटर लिमि के बोर्ड आफ मेनेजमेन्ट के सदस्य रह चुके हैं अभी भी हैं।
पता : सांभरलेक (राज) जिला- जयपुर ।
श्री धर्मचन्द लुहाड़िया
जन्मतिथि - 44 वर्ष की आयु ।
पिता का नाम स्व. श्री मूलचन्द जी लुहाडिया, 4 मार्च 1987 को 84 वर्ष की आयु में स्वर्गवास |
माता श्रीमती गौरा देवी जी 78 वर्ष नरायणा में रहते हैं।
शिक्षा - बी. कॉम. सन् 1960 में कलकत्ता विश्वविद्यालय से व्यवसाय - 18 वर्ष की आयु में
पत्नी श्रीमती मनोरमा देवी, सुपुत्री श्री भंवरलाल जी झांझरी नावां
विशेष :- धार्मिक
1- किशनगढ़ एवं विजयनगर पंचकल्याणक प्रतिष्ठाओं में इन्द्र एवं राजा बनने का सौभाग्य प्राप्त किया। सभी तीर्थो
की वंदना 1
-
2. आपके बड़े भाई श्री पूर्णचन्द जी लुहाडिया ने ब्रह्मचारी अवस्था धारण कर रखी है।
3- 12 वर्ष पूर्व 1978 में आपने नरायणा में वेदी प्रतिष्ठा कराई थी।
सामाजिक
श्री मूलचच्च लुहाड़िया
पिता श्री धर्मचन्द लुहाड़िया
1. पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर सोसायटी जयपुर के ट्रस्टी
2- नरायणा दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष, नरायणा नगर पालिका के पांच वर्ष तक चेयरमैन रहे।
3. कांग्रेस (आई) के सक्रिय सदस्य
4- मिलनसार, दानशील एवं
5- सन् 1971] से डोमापुर में कार्यरत
पता- साह जी भवन, नरायणा, फोन 2805 डीमापुर 62551 जयपुर, 15 नरायणा