________________
400/ जैन समाज का वृहद् इतिहास
कंचनबाई का 40 वर्ष पूर्व ही स्वर्गवास हो गया । श्री नेमीचन्दजी रावका को तीन पुत्र एवं एक पुत्री के पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हो चुका है। तीनों ही पुत्र लालचन्द,प्रतापचन्द एनं केवलचन्द तथा श्रीमती सुशीला बाई का विवाह हो चुका है।
आपने आचार्य धर्मसागर जी महाराज से प्रतापगढ़ में शुद्ध खान-पान का नियम लिया था । कट्टर मुनिभक्त हैं। साधुओं को आहार देने में पूर्ण रुचि है। रामगंजमंडी नगर पालिका के सदस्य रह चुके हैं । यात्रा प्रेमी है। श्री 1008 शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर के ट्रस्टी है तथा समगंजमण्डी दिगम्बर जैन समाज द्वारा आयोजित समस्त धार्मिक कार्यक्रमों में अग्रणी रहते हैं ।
पता:-श्री नेमीचन्द जी रावका बाजारन.1. रामगंजमण्डी।
श्री पन्नालाल सेठी
लाडनूं मारवाड़ के मूल निवासी श्री पत्रालाल जी सेठी वर्तमान में रामगंजमंडी में निवास करते हैं लेकिन उनका आसाम में सिल्चर एवं गोहाटी जैन सदर प्रदेश में भी व्यवसाय है । आपका जन्म संवत् 15 में हुआ। आपके पिताजी श्री झूमरमल जी सेठी का 15 वर्ष पूर्व 75 वर्ष की आयु में स्वर्गवास हुआ। लेकिन माताजी पतासी देवी का करीब 45 वर्ष पूर्व ही निधन हो गया था जब आपकी उम्र 25-26 वर्ष की होगी।
जब आप 13 वर्ष के थे तभी आपका विवाह सुश्री पतासी देवी के साथ हो गया | आपने इन्टरमीडियेट परीक्षा पास की और गवर्नमेन्ट सप्लाई एवं हार्ड वेयर का कार्य करने लगे। आपको तीन पुत्रियों एवं पांच पुत्रों के पिता होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। तीनों पुत्रियों निर्मला,कुसुम एवं पुष्पा का विवाह हो चुका है।
आपके पुत्रों में ज्येष्ठ पुत्र नरेन्द्रकुमार 50 वर्ष के हैं। धर्मपत्नी का नाम श्रीमती पदमादेवी है । एक पुत्र एवं दो पुत्री के पिता हैं । सिल्वर में नेशनल कारपोरेशन के संचालक हैं । द्वितीय पुत्र श्री अजीतकुमार 45 वर्ष के हैं । सन् 1966 में सुमित्रा देवी के साथ विवाह हुआ | आपने सन् 1971 में कलकत्ता विश्वविद्यालय से बी.काम. किया। दो पुत्र एवं एक पुत्री के पिता हैं। रामगंजमंडी में व्यवसायरत है।
तीसरे पुत्र - महेन्द्रकुमार 40 वर्ष के हैं । बी काम हैं एक पुत्र एवं दो पुत्रियों के पिता हैं । उनकी पत्नी शशि मैट्रिक है। सिल्चर में व्यवसाय करते हैं।
चतुर्थ पुत्र - अशोक कुमार 38 वर्ष के हैं बी.काम हैं । पत्नी का नाम मंजू देवी है जो बी.ए. है । सिलचर में व्यवसाय करते
पंचम पत्र - श्री ऋषभ कुमार 34 वर्ष के हैं । बी.काम.हैं उनकी पत्नी कविता बी.ए. है। सिलचर में नेशनल कारपोरेशन में कार्यरत हैं।