________________
राजस्थान प्रदेश का जैन समाज /401
आपका एक व्यापारिक प्रतिष्ठान नेशनल ट्रेडर्स के नाम से गोहाटी में भी है । सेठी साहब एवं उनकी पत्नी के शुद्ध खानपान का नियम है । कट्टर मुनिभक्त हैं । मुनियों को आहार देने में पूर्ण रुचि रखते हैं। आपने रामगंज मंडी पंचकल्याणक के अवसर पर इन्द्र बनकर आकाश से पुष्प वर्षा की थी 1 मंदिर में प्रतिदिन पूजा प्रक्षाल का नियम है।
पता : - सेठी एण्ड संस, बाजार न.6 रामगंजमंडी (कोटा) श्री पदमचन्द जैन पाटनी
राजस्थान बिजली बोर्ड कोटा में अभियन्ता पद पर कार्यरत श्री पदमचन्द जैन का जन्म 28 फरवरी 1946 को हुआ। आपके पिताजी का नाम श्री मूलचन्द जी पाटनी एवं माता जी का श्रीमती चांदबाई है। आपने इलेक्ट्रीकल्स इंजीनियरिंग में कोटा से डिप्लोमा किया और फिर राजस्थान बिजली बोर्ड में कार्य करने लगे। आपका विवाह दि. 20 जून 1967 को श्रीमती यशोधरा जैन से संपन्न हआ। आपको तीन पत्रियां सश्री विनीता.लक्ष्मी एवं रुचि तथा दो पत्र विनय एवं वैभव के पिता होने का सौभाग्य प्राप्त है । पाटनी जी के दो भाई श्री सुरेशचन्द जैन एवं महेशचन्द्र जैन एवं बहिन श्रीमती सरोज जैन है।
पाटनी जी सामाजिक जीवन व्यतीत करने में पूर्ण रुचि लेते हैं । सभी को सहयोग देने की पावना से युक्त हैं ।
पता :- 132 केवी मिड सब स्टेशन इन्डस्ट्रियल एरिया,डी-सी.एम. चौराहा,कोटा (राज) श्री पदमकुमार टोंग्या
स्व.श्री माणकचंद जी जैन के सुपुत्र श्री पदमकुमार टोंग्या का जन्म दिनांक 2 अप्रैल,1933 को हुआ। आपने एम.ए. (अर्थशास्त्र) एवं बीकाम.किया और राजकीय महाविद्यालय कोटा में अध्यापन कार्य करने लगे। आपका श्रीमती कान्ता जैन से विवाह हुआ जिनसे आपको तीन पुत्र सुनील कुमार,सुधीर कुमार वं सुबोधकुमार एवं एक पुत्री सुनीता के पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हो चुका है । ज्येष्ठ पुत्र के अतिरिक्त अभी सभी अविवाहित हैं ।
श्री टोंग्या जी कोटा नगर दिगम्बर जैन खण्डेलवाल समाज के महामंत्री एवं नशियां दिगम्बर जैन समाज दादाबाडी कोटा के कार्यकारिणी सदस्य हैं।
पता :- मकान न.1 क8, दादाबाडी (कोटा) श्री प्रकाशचन्द पांड्या
लालगढ से सुजानगढ आये हुये स्व. श्री बालचन्द जी पान्ड्या के पुत्र श्री प्रकाशचन्द | पान्ड्या जो कि आसाम की प्रसिद्ध फर्म सालिगराम राय चुत्रीलाल बहादुर एण्ड कम्पनी की विभाजित इकाई आसाम ओटो ऐजेन्सीज मेघालय एवं आसाम के पार्टनर हैं अब अपने परिवार व दोनों छोटे भाईयों स्व.विजय कुमार व श्री राजकुमार के साथ अपने अपने निजी भवनों में