________________
398 / जैन समाज का वृहद् इतिहास
डॉ. पांडया मेडिकल डाक्टर के साथ ही ज्योतिष विद्या के शीर्ष विद्वान हैं। स्वास्थ्य एवं ज्योतिष विषय पर धर्मयुग आरोग्य एवं ज्योतिषमती आदि में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। अखिल भारतीय ज्योतिष अनुसंधान समिति के सदस्य हैं। जिसके द्वारा आपको ज्योतिष मार्तण्ड की उपाधि से सम्मानित किया जा चुका है।
आप रामगंज मंडी नगर परिषद के तीन वर्ष तक (3955-58) सदस्य रहे थे तथा स्वतन्त्रता आन्दोलन में सन् 1944, 1947 में जेल भी जा चुके हैं । स्वतन्त्रता सेनानी रहने का गौरव प्राप्त है। दादाबाड़ी जैन समाज के सरपंच हैं। वर्तमान में आप ज्योतिष सम्बन्धी कार्य सम्पादन करते हैं।
पता :- 5811 विस्तार योजना, दादाबाड़ी, कोटा ।
श्री दयाचन्द्र जिनेशचन्द्र पाटोदी
किशनगंज के प्रमुख समाजसेवी श्री दयावन्द्र पाटोदी एडवोकेट हैं। आगरा विश्वविद्यालय से बी.ए. एल. एल. बी. किया । राजस्थान के जिला जज रह चुके हैं। आपके पिताजी श्री बालमुकुदा हो चुका है। आपका जन्म ज्येष्ठ कृष्णा 15 वि.स. 1971 में हुआ था। आप अच्छे लेखक हैं। अहिंसा वाणी पत्रिका में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। हिन्दी में ऋषभाष्टक स्तोत्र की शिखरणी छन्द में रचना की है। वर्तमान में आप अध्ययन, लेखन एवं समाज सेवा में लगे रहते हैं ।
आपके छोटे भाई जिनेशचन्द्र जी हैं जिनका जन्म कार्तिक कृष्णा 1.3 संवत् 1978 में हुआ था। आप गांव में कृषि करते हैं। आपकी पत्नी का नाम चन्द्र दुलारी बाई है। आपको पांच पुत्र, यशभानुकुमार, हेमन्तकुमार, धनरथकुमार, युगबंधकुमार, दृश्दशकुमार एवं पुत्रियाँ निरंजनलता, तारुण्यलता, विद्युल्लता, वीणाकुमारी, मणिमाला, सरिता कुमारी के पिता बनने का सोभाग्य प्राप्त हैं। आप पर्याप्त समय तक किशनगंज ग्राम पंचायत के उपसरपंच रह चुके हैं।
पता:- किशनगंज (कोटा) राज.
श्री धर्मप्रकाश कोठारी,
कोठारी उद्योग समूह के टेक्नीकल डाइरेक्टर श्री धर्मप्रकाश कोठारी डी.पी. कोठारी के नाम से जाने जाते हैं। श्री डी.पी. कोठारी अपने पिता श्री त्रिलोकचन्द जी कोठारी के द्वितीय पुत्र है। आपका जन्म 231 अगस्त 1951 को हुआ । शिक्षा में मेकेनिकल डिप्लोमा किया। आपका विवाह 6 दिसम्बर 1974 को इन्दौर के श्री चांदमल
जी गंगवाल की पुत्री मंजुला के साथ संपन्न हुआ। श्रीमती
मंजुला एम.ए. हैं। भाषण देने, निबंध लिखने एवं महिला
सम्मेलनों में भाग लेने में पूरी रुचि लेती हैं। वह दो पुत्र विकास एवं विशाल एवं एक पुत्री सोनाली की मां हैं I
श्री डी.पी. कोठारी परिश्रमी युवक हैं। मेकेनिकल इंजीनियरिंग के संबंध में उनका विशिष्ट ज्ञान है इसलिये उद्योग समूह के बड़े-बड़े इंजीनियर टेक्नीकल विषयों पर चर्चा करते