________________
राजस्थान प्रदेश का जैन समाज /395
श्री केशरीलाल गंगवाल
बूंटी के वयोवृद्ध समाजसेवी श्री केशरीलाल जी गंगवाल को कौन नहीं जानता। उनकी सामाजिक सेवाओं की सूची बहुत लम्बी है। वे दि.जैन महासमिति एवं दिगम्बर जैन परिषद बंदी अंचल के संयोजक रहे । केशोरायपाटन के विकास में उनका उल्लेखनीय योगदान रहा तथा वहां के इतिहास, राजस्थान का प्राधीन तीर्थ केशोरायपाटन, पुस्तक के प्रकाशन संयोजक रहे । विगत 50 वर्षों से समान ली नामहरत कप हे मेद कर रहे :
आपका जन्म चैत्र बुदी 10 संवत् 150 को हुआ। सामान्य शिक्षा प्राप्त की लेकिन निरन्तर स्वाध्याय के बल पर अच्छा धार्मिक ज्ञान प्राप्त किया। संवत् 1979 में आपका विवाह श्रीमती कंचनदेवी के साथ हुआ जिनका अभी ४ वर्ष पूर्व स्वर्गवास हुआ है । आपको तीन पुत्रों के पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त है । ज्येष्ठ पुत्र श्री महावीर कुमार है । द्वितीय पुत्र श्री पारसकुमार एवं तृतीय पुत्र श्री जितेन्द्र कुमार हैं।
आपने बूंदी के महावीर स्वामी के मंदिर में वेदी का निर्माण करवा कर मूर्ति विराजमान की थी। एक बार शराबबंदी के आंदोलन में आप जेल यात्रा भी कर चुके हैं।
पता : - ए-ti. इन्द्रा मार्केट बूंदी डॉ. कैलाशचन्द सेठी
बारां निवासी डॉ. कैलाशचन्द सेठी श्री भंवरलाल जी सेठी के सुपत्र हैं जो वर्तमान में 39 वर्ष के होंगे। सेठी जी का जन्म 3 आगस्त सन् 1945 को हुआ । सन् 1983 में आपने अजमेर मेडिकल कॉलेज से एम.बी.बी.एस. एवं एमड़ी. किया । वर्तमान में आप राज्य सेवा में मनोहरथाना हास्पिटल में मेडिकल आफिसर हैं । सन् 1972 में आपका विवाह श्रीमती माणक बाई से हुआ। वर्तमान में आप दो पुत्र सिद्धार्थ
एवं रूपल तथा पुत्री चेतना से सुशोभित हैं। श्रीमती मायकमेटी
सेठी जी समाज सेवा में रुचि रखते हैं,शान्त स्वभावो हैं । आपकी पलो श्रीमती माणक
सेठी भी अतिथ्य प्रेमी तथा समाज का कार्य करने में रुचि रखती हैं। पता : - तालाब पाड़ा, बारा कोटा श्री चन्द्रप्रकाश कोठारी
ओम कोठारी उद्योग समूह के मैनेजिंग डाइरेक्टर श्री चन्द्रप्रकाश कोठारी युवा उद्योगपति तथा श्री त्रिलोकचन्द जी कोठारी के ज्येष्ठ पुत्र हैं। 31 अक्टूबर सन् 1948 को आपका दूनी ग्राम में जन्म हुआ। सन् 1965 में आपने राजस्थान विश्वविद्यालय से बी.काम.किया उसके पश्चात वे कोठारी जी को उद्योगों के संचालन में सहयोग देने लगे। बी काम करने के एक
...
MAHAR
MLUIPM