________________
राजस्थान प्रदेश का जैन समाज /347
श्री पांचूलाल जी वस्त्र व्यवसायी हैं। शांत स्वभाव के हैं। धार्मिक जीवनयापन करते हैं । बगरू जैन समाज के प्रमुख समाज सेवी हैं । मुनि भक्त हैं।
पता : पदमकुमार नरेन्द्र कुमार.कपड़े के व्यवसायी,बगरू (जयपुर)
श्री प्रकाशचन्द काला एडवोकेट
पिता : श्री मोतीलाल जी काला (स्वर्गवास दिनांक 10.4.1976) पाता : चांददेवी (स्वर्गवास - 1967) जन्म तिथि : अषाढ़ बदी। सम्बत् 1979 दिनांक 10.6.1922 शिक्षा : बी.ए., एल.एल.बी.
व्यवसाय :वकालत
विवाह :11.7.1940
श्री काला की सांभर के प्रमुख वकीलों में गणना की जाती हैं। उनका सामाजिक एवं राजनैतिक दोनों ही जीवन उच्च कोटि का रहा है । आप सांभर नगरपालिका के सन् 1949-77 तक सदस्य एवं दो बार अध्यक्ष रह चुके हैं। सांभरबार ऐसोसियेशन के एवं कई स्थानीय संस्थाओं के मंत्री भी रहे हैं। आप कांग्रेस के प्रमुख कार्यकर्ता एवं पांच वर्ष तक मंडल कांग्रेस कमेटी के मंत्री भी रह चुके हैं। पालिका कार्य काल में नगर में कई विकास कार्यों में आपका सहयोग रहा है और कई सब कमेटियों के अध्यक्ष रहकर कार्य किया है। आप विगन कई वर्षों से सांभर पुस्तकालय के मंत्री हैं एवं नागरिक विकास समिति के प्रमुख सदस्यों में से हैं।
सामाजिक जीवन के अन्तर्गत जैन पंचायत सांभर के वर्षों तक मंत्री रहे और विगत सात साल से आपने अध्यक्ष पद संभाल रखा है । अतिशय क्षेत्र लूणवा के ट्रस्टी सदस्य हैं और वहां के कानूनी सलाहकार हैं आपने सभी तीर्थों की बंदना कर ली है । आपके पांच पुत्रियां एवं दो पुत्र है। धार्मिक जीवन जीते हैं । प्रतिदिन पूजा अभिषेक करते हैं । सरल व मधुर स्वभाव के हैं। आतिथ्य प्रेमी हैं एवं प्रस्तुत इतिहास पुस्तक के लेखक :डा.कासलीवाल के साथ वर्षों पढ़े हुए हैं। आपके ज्येष्ठ पुत्र श्री महेन्द्रकुमार काला हैं जो बी.कॉम., एल.एल.बी.(पी) डिप्लोमा लेबर ला तक अध्ययन किया है और स्टेट बैंक आफ इंडिया सांभर में फील्ड आफीसर के पद पर कार्यरत हैं । द्वितीय पुत्र सुरेन्द्रकुमार काला डाक्टर हैं और उन्होंने ई.एन.टी. में एम.एस.कर रखा है व वर्तमान में सउदी अरब में कार्यरत हैं। आप से समाज को बहुत आशाएं हैं।