________________
326/ जैन समाज का वृहद इंतहास
श्री गंगवाल जी वर्तमान में एस.एल.गंगवाल एण्ड कम्पनी, चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट्स, त्रिपोलिया बाजार,जयपुर के सीनियर पार्टनर हैं।
आप जयपुर कर सलाहकार संघ के कोषाध्यक्ष व सचिव रह चुके हैं और वर्तमान में उपाध्यक्ष पद पर कार्य कर रहे हैं। राजस्थान कर सलाहकार संघ के क्षेत्रीय सचिव रह चुके हैं।
आप जयपुर ब्रांच ऑफ चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट्स के लगातार दो साल तक उपाध्यक्ष रह चुके हैं और वर्तमान में अध्यक्ष पद
पर हैं।
आप रोटरी क्लब जयपुर की कार्यकारिणी के सदस्य व लगातार दो साल सचिव रह चुके हैं और वर्तमान में उपाध्यक्ष पद पर हैं । सामाजिक क्षेत्र में बापूनगर संभाग के कार्यकारिणी सदस्य,पार्श्वनाथ युवा मण्डल द्वारा प्रकाशित होने वाली स्मारिका के संपादक मंडल के सदस्य रह चुके हैं और वर्तमान में बापूनगर, विकास समिति की कार्यकारिणी के सदस्य हैं। आप अच्छे लेखक एवं वक्ता भी हैं।
आप कई सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के मानद आडिटर रह चुके हैं और वर्तमान में धार्मिक संस्थाओं में प्रमुख श्री दि.जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीरजी एवं श्री दि.जैन अतिशय क्षेत्र पदमपुरा के आडिटर हैं।
आप प्रति वर्ष तीर्थ क्षेत्रों की वंदना के लिये जाते रहते हैं और अधिकांश तीर्थ क्षेत्रों को आपने अभी से वन्दना कर ली
2ॐ
आप आचार्य 108 श्री विद्या सागर जी महाराज के परम भक्त है। आपके पिताजी ने कुली के दि.जैन मंदिर में शांतिनाथ स्वामी की मूर्ति विराजमान की थी।
पता- अरिहंत,मंगल मार्ग:बापूनगर,जयपुर । श्री शांतिकुमार सेठी
जयपुर के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं वकील स्व.मुंशी सूर्यनारायण जी सेठी के आप सबसे छोटे पुत्र हैं। आपका जन्म 13 मार्च, 1948 को हुआ | बी.ए. तक शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात् आप जवाहरात उद्योग में चले गये। 25 अप्रैल 1970 को आपका विवाह इन्दौर के रायबहादुर हीरालाल जी कासलीवाल की सुपौत्री एवं स्व.श्री नरेन्द्रकुमारसिंह जी की सुपुत्री कामिनी के साथ संपन्न हुआ। कामिनी ने इन्दौर विश्वविद्यालय से बी.ए.किया है। आपको तीन पुत्रों रोहित, अमित एवं सुमित के पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त है । आपको संगीत में रुचि रहती है।
सेठी जी शान्त एवं सरल स्वभावी हैं । आपने जवाहरात व्यवसाय में जो कुछ उन्नति की है वह स्वयं ने की है । वर्तमान में आप ख्याति प्राप्त जौहरी माने जाते हैं। तथा सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों के संपादन करने में तत्पर रहते हैं। आप अब तक दो बार विदेश यात्रा कर चुके हैं।
पता- सेठी भवन, हनुमान का रास्ता,त्रिपोलिया बाजार,जयपुर