________________
राजस्थान प्रदेश का जैन समाज /337
श्री कपूरचन्द कासलीवाल
साइबाड़ पाम के निवासी श्री कपूरचन्द कासलीवाल विशिष्ट व्यक्तित्व के धनी हैं। आपका जन्म ज्येष्ठ चुदी 8 संवत् 1980 को हुआ। आपके पिताजी श्री सूरजमल जी माताजी गलकू देवो दोनों का स्वर्गवास हो चुका है। संवत् 10492-93 में आपका केशरदेवी से विवाह हुआ । सन्तान नहीं होने से श्री सुरेन्द्रकुमार को दत्तक किया । आपके तीन पौत्र सचिन, सौरभ एवं अभिषेक हैं।
श्री कासलीवाल जी धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं । प्रतिदिन भगवान का अभिषेक करते हैं । मुनिभक्त हैं । तीर्थ यात्रा करते. रहते हैं । चूलगिरी (जयपुर) पंचकल्याणक महोत्सव में इन्द्र के पद से सुशोभित हो चुके हैं । साइवाड़ के मंदिर में पार्श्वनाथ, महावीर एवं चौबीसो (धातु) की प्रतिमा विराजमान करने का यशस्वी कार्य कर चुके हैं।
ग्राम के प्रतिष्ठित कार्यकर्ता हैं । नटाटा ग्राम पंचायत के 20 वर्ष तक सरपंच रहे जिनमें तीन बार निर्विरोध निर्वाचित होने का गौरव प्राप्त किया।
पता : मु.पो.साइवाड़ तहसील जमवारामगढ़ (राज) श्री कपूरचन्द बड़जात्या
पिता - श्री सुगनचन्द जी सन् 1971 में 84 वर्ष की आयु में स्वर्गवास माता - श्रीमती तीजा बाई 98 वर्ष की आयु में 2 मई 1989 को स्वर्गवासी जन्म - 1910 में शिक्षा - सामान्य
व्यवसाय - वस्त्र व्यवसाय
विवाह - जनवरी 1934, पत्नी - धीसू देवी परिवार - तीन पुत्र • ज्ञान चन्द,सुमेरचन्द एवं पूनमचन्द पुत्री - 2
पता - राज बाजार,फुलेरा (राज) श्री चिरंजीलाल बड़जात्या
विवाह : जनवरी 1939, पली श्रीमती सोहनी देवी 3 पुत्र शान्ति कुमार,सन्तोष कुमार एवं बसन्त कुमार श्री कैलाशचन्द बड़जात्या
आयु : 54 वर्ष ,पत्नी कुसुम,दो पुत्र - वीरेन्द्र एवं प्रमोद
विशेष : आपके पिताजी स्व.सुगनचन्दजी सन् 1951 में फुलेरा में आयोजित पंचकल्याण प्रतिष्ठा में मुख्य अधिष्ठाता थे । इस प्रतिष्ठा में कपूरचन्द जी के पास जल व्यवस्था का उत्तरदायित्व था । श्री कपूरचन्द जी विगत 8 वर्ष से समाज के अध्यक्ष हैं। आपके पुत्र श्री ज्ञानचंद फुलेरा नगर कांग्रेस के सेक्रेटरी है । दोनों ही भाई मुनिभक्त हैं तथा आहार आदि देने में रुचि रखते