________________
जयपुर नगर का जैन समाज /333
विजयकुमार सेठी. बी.ई. (मेकोनकल) भिलाई स्टील सुपरिन्टडेन्द्र के पद पर कार्यरत है। 27 जून 1947 को जन्में विजयकुमार ने पिताजी के साथ इंडोनेशिया में रहते हुये सीनियर कैम्बिज किया और फिर गोरखपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से बी. ई.किया । आपका विवाह सन् 1974 में श्रीमती डा. अंजू के साथ हुआ । श्रीमती अंजू एम.बी.बी.एस. है तथा भिलाई में ही स्वयं की क्लीनिक है । आप बडवानी दि.जैन तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री डॉ.ज्ञानचन्द्र जी लुहाडिया की पुत्री हैं ।
सुशीलकुमार सेठी- तीसरे पुत्र हैं। एम.एस.सी.एवं एम.बी.ए. वाराणासी से करने के पश्चात् पहले गुलाबपुरा राजस्थान में राजस्थान स्पीनिंग एंड वीविंग मिल में और वर्तमान में गौतम सूटिंग्स,गौतम प्रोसेस इंडिया लि. भीलवाड़ा में जनरल मैनेजर फेबरिक्स के पद पर कार्यरत हैं । इनका जन्म 17-3-56 को हुआ । आपका सन् 1983 में श्रीमती संजू के साथ विवाह हुआ ! संजू सेठी बी.ए. है । जयपुर के समाज सेवी श्री प्रकाशचंद जी कासलीवाल की पौत्री हैं।
श्री नवीनकुमार सेठी - इनका जन्म 12 मई 1960 को हुआ। पहिले दुबई में कार्य किया है। आप बी.कॉम. हैं ।
आपको एक मात्र पुत्री सुनिता बी कॉम. है । विवाह हो चुका हैं। बचपन में भक्ति संगीत में खूब रुचि लेती थीं । महिला जागृति संघ की सदस्य रही हैं । आपके पति श्री सुकुमार जी जौहरी हैं। आपने बचपन में अपने पिता जी के साथ इंडोनेशिया में रहकर वहीं प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की।
पता- सरा भवन, गोधों का रास्ता, त्रिपोलिया बाजार,जयपुर श्री हेमन्तकुमार सोनी
युवा वैज्ञानिक श्री हेमन्तकुमार सोनी सैन्ट्रल इलेक्ट्रोनिक्स रिसर्च इन्सटीट्यूट पिलानी राजस्थान में कार्यरत हैं। आपका जन्म 10 मई 1934 को हुआ। बी.एस.सी.एवं इलेक्ट्रोनिक्स में डिप्लोमा करने के पश्चात् पिलानी में कार्य करने लगे। आपके पितामह श्री मोहनलाल जी सोनी जयपुर के विशिष्ट समाजसेवी थे । आपका विवाह श्रीमती ललिता देवी से हुआ जिनको तीन पुत्रियों प्रमिला,वीणा एवं चित्रा की जननी बनने का सौभाग्य प्राप्त है । प्रमिला जैन एम.एस. सी. हैं तथा उनका विवाह हो चुका है। आपके पिताजी का नाम श्री कपूरचंद जी एवं माता का नाम श्रीमती गेंदी देवी सोनी है।
डॉ. हेमन्तकुमार जी अत्यधिक सीधे,सादे एवं धार्मिक स्वभाव के व्यक्ति है । सामाजिक कार्यों में विशेष रुचि रखते हैं।
पता- पिलानी