________________
332) जैन समाज का वृहद् इतिहास श्री हीरालारन कटारिया
कटारिया परिवार में 27 जनवरी सन् 1930 को जिन्में श्री हीरालाल कटारिया ने बो. ई. (इलेक्ट्रिक) परीक्षा पा करो ट्रांसपोर्ट साइन में प्रवेण मा आपके बड़े भाई श्री क्रांतिचन्द जी कानपुर में श्री रूपचन्द जी दिल्ली में एवं सोभागमल जी अहमदाबाद में कटारिया ट्रांसपोर्ट व्यवसाय संभालते हैं। आपके पिताजी श्री छीतरमल जी कटारिया का स्वर्गवास हो गया है तथा माता श्रीमती लाड बाई की छत्रछाया प्राप्त है।
आपका दि. 5 मई, 1955 को श्रीमती प्रेमदेवी कटारिया के साथ विवाह हुआ । आप दोनों को चार पुत्रियों एवं एक पुत्र के माता-पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त है ।
श्री कटारिया जी अपने व्यवसाय में अत्यधिक निपुण हैं भारी मशीनरी वाहन का टांसपोर्टेशन करते हैं। धार्मिक प्रवत्ति वाले हैं। सामाजिक कार्यों में आर्थिक योग देते रहते हैं। आपकी पत्नी श्रीमती मैना देवी कटारिया भी सामाजिक समारोहों में जाती रहती हैं तथा आयोजकों को प्रोत्साहन देती रहती हैं।
पता- बी 91, बापू नगर,गणेश मार्ग,जयपुर। श्रीमती प्रेम देवी कटारिया धर्मपली श्री होसलाल कटारिया
श्री हीरालाल सेठी
धार्मिक संस्कारों एवं व्रत उपवासों में जीवन को समर्पित करने वाले श्री हीरालाल जी सेठी का जन्म 24 अक्टूबर,1921 को हुआ। प्रभाकर आनर्स एवं इन्टरमीजियेट करने के पश्चात् भारतीय सेना के भर्ती करने वाले आफिस में कार्य करने लगे। आपने विदेश (इंडोनेशिया) में सन् 1961 से 64 तक इंडियन एम्वेसी जकार्ता में कार्य किया। सन् 1971 में आप जयपुर आकर रहने लगे और जैन साधुओं की सेवा,बत विधान, पूजापाठ आदि आपके जीवन का अंग बन गया । भवानीखेडा (नसीराबाद) में आपके पूर्वजों द्वारा निर्मित मंदिर है। आपके पिताजी स्व. सुगनचन्द जी सेठी समाज के प्रतिष्ठावान उत्तम धार्षिक संस्कारों के धनी थे।
___ आप चार पुत्र एवं एक पुत्री से सुशोभित है। सभी पुत्र एवं पुत्री उच्च शिक्षित हैं तथा अच्छे पदों पर कार्य कर रहे हैं। सभी धार्मिक कार्यों में लगे रहते हैं।
कर्नल अशोककुमार सेठी- आपका जन्म 17 मई 1944 को हुआ। बेलगांव मिलिट्री स्कूल में शिक्षा प्राप्त की । एन डी.ए. राष्ट्रीय सुरक्षा अका.में तीन वर्ष तक तथा एक वर्ष देहरादून में इंडियन मिलिट्री अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात् सेकिन्ड लै.के पद पर नियुक्त हुये । इसके पश्चात् लै. केप्टिन ले.क.मेजर वर्तमान में नियुक्त हैं । जहां आपने प्रशंसनीय कार्य किया। सन् 1973 में प्रभा कुमारी के साथ आपका विवाह हुआ। श्रीमती प्रभा भी बी.ए.हैं।