________________
जयपुर नगर का जैन समाज /305
श्री राजकुमार काला
श्री काला जी ऐसे युवा समाजसेवी हैं जिनको जन्मजात नेतृत्व गण मिला। आपके सागर जी महा पिताजी श्री गैदीलाल जी काला अपने समय के कांग्रेसी नेता थे तथा नगर परिषद के सदस्य भी रहे थे। उन्हों के पुत्र श्री काला जी का जन्म 22 अगस्त,1940 को हुआ। आपको प्रारंभ से ही वकालात करने की धुन थी इसलिये एम.ए.एलएल.बी. किया और फिर लेबर कोर्टस में वकालात प्रारंभ कर दी जिसमें आपको अच्छी सफलता मिली।
आपका विवाह दि.12 मई,67 को श्रीमती राज काला के साथ संपन्न हुआ । श्रीमती काला स्वयं हिन्दी एवं नृत्य में एम.ए. है तथा नगर की प्रगतिशील पहिलाओं में गिनती होती है। आपके एक पुत्र एवं एक पुत्री है। श्री काला जी सामाजिक एवं राजनैतिक जीवन वाले युवा नेता हैं। जयपुर की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था राज. जैन सभा के लगभग 15 वर्षों तक अध्यक्ष रहे हैं । दि. जैन आचार्य संस्कृत महाविद्यालय, दि. जैन
औषधालय,दि. जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी की कार्यकारिणी सदस्य हैं। महावीर दि.जैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मंत्री हैं इसी तरह और भी अनेक सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुये हैं।
अनेक राष्ट्रीय संस्थाओं से आप खूब जुड़े हुये हैं। नगर कांपेस (आई) के आप वर्तमान में अध्यक्ष हैं । आपका समस्त जीवन समाज एवं देश के लिये समर्पित रहता है । आपके आठ भाई एवं चार बहिनें हैं। श्री पदमचन्द काला न्यूयार्क में ज्वेलरी का कार्य करते हैं तथा एक भाई विनोद काला बंबई में जवाहरात का कार्य करते हैं । आपके ज्येष्ठ भ्राता स्व.ज्ञानप्रकाश जी काला स्वतंत्रता सेनानियों में गिने जाते हैं।
पता :- 458, काला भवन, नाटणियों का रास्ता त्रिपोलिया बाजार,जयपुर।
श्री राजमल सौगानी
जन्म तिथि :- फाल्गुण सुदी 14 संवत् 1975 शिक्षा:- सामान्य पिता :- श्री लिखमीचंद जी सौगाणी ) वर्ष पूर्व 77 वर्ष की आयु में स्वर्गवास माता :- श्रीमती आन बई - 25 वर्ष पूर्व (0.5 वर्ष की आयु में स्वर्गवास व्यवसाय: वस्त्र व्यवसाय विवाह :- संवत् 1990 में पत्नी :- श्रीमती मुत्राबाई सुपुत्री श्री कन्हैयालाल जी चांदवाड,जयपुर। परिवार :- 'पुत्र-3 प्रकाशचंद 50 वर्ष पत्नी - गुणमाला पुत्र -2 पुत्री - ]