________________
श्री सौभागमल रांवका
राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार श्री सौभागमल जी रांवका राजस्थान पत्रिका में सहयोगी संपादक है। इसके पूर्व आप राष्ट्रदूत एवं नवयुग में भी संपादन विभाग में कार्य कर चुके हैं। आपका जन्म 4 जनवरी सन् 1933 को हुआ। रांवका जी सरदारमल जी रांवका के पुत्र है तथा पं. चैनसुखदास जी आपके बड़े पे पंडित जी से ही संग में आपका
लालनपालन हुआ ।
जयपुर नगर का जैन समाज /323
आपने बी. ए. एवं साहित्यरल किया। सन् 1949 में आप श्रीमती कमलादेवी के साथ विवाह सूत्र में बंध गये । वर्तमान में आप तीन पुत्र एवं एक पुत्री से गौरवान्वित हैं ।
आप अच्छे लेखक एवं विचारक है । कल्याण का सागर, कल्याण मार्ग, भक्तामर महात्म्य एवं षट् पाहुड का आप संपादन कर चुके हैं।
रावका तीर्थयात्रा प्रेमी हैं। आपकी पत्नी श्रीमती कमला देवी जी भी सरल एवं आतिथ्य स्वभाव की महिला हैं।
- 669, बोरडी का रास्ता, जयपुर ।
पता:
श्री सोहनलाल सेठी
जोधपुर रियासत के प्रमुख नगर लाडनूं में दि. 10-5-1931 को जन्मे श्री सोहनलाल जी सेठी की जयपुर के प्रतिष्ठित समाज सेवियों में गणना की जाती हैं। अपने ग्राम में ही सन् 1950 में मैट्रिक पास करके व्यवसाय की ओर मुड़ गये। उसके पूर्व 13 वर्ष की अवस्था में ही आपका विवाह लाडनू के ही श्री मांगीलाल जी पांड्या की पुत्री उमरावदेवी के साथ हो गया।
वर्तमान में आपके एक पुत्र एवं 2 पुत्रियां नोरतन एवं पुष्पा हैं। अभी करीब 2 वर्ष पूर्व दिनांक 28-6-89 को आपके
श्रीमती उमा देवी धर्मपत्नी श्री सोहनलाल जी सेठी
अनुज द्वितीय पुत्र सुरेन्द्र कुमार बी.कॉम. एवं सी. एस. का कार दुर्घटना में दुःखद निधन हो गया। श्री सुरेन्द्र कुमार अपने पीछे पत्नी (संगीता) एवं चार वर्षीय पुत्र को छोड़ गये हैं। श्री सुरेन्द्र कुमार जी बहुत ही होनहार युवक थे तथा छोटी सी आयु में ही व्यावसायिक प्रतिष्ठा प्राप्त कर ली थी।
आपके ज्येष्ठ पुत्र श्री नरेन्द्र कुमार की पत्नी का नाम निर्मला है। वह एक पुत्र जिनेन्द्रकुमार एवं एक पुत्री मनीषा से अलंकृत हैं। दोनों पुत्रियों नवरतन देवी एवं पुष्पादेवी का विवाह हो चुका है। नवरतन देवी का विवाह श्री संतोष कुमार जी सबलावत सुपुत्र श्री कंवरी लाल जी सबलावत डेह से एवं पुष्पा का विवाह अनिल कुमार जी पाटनी (फर्म चांदमल धन्नालाल कलकत्ता) सुपुत्र श्री प्रकाश चंद जी पाटनी से हुआ है। पुष्पादेवी बी.ए. है ।