________________
जयपुर नगर का जैन समाज /321
श्री सुभाषचन्द चौधरी
जयपुर नगर के सामाजिक कार्यों में निष्ठापूर्वक लगे हुये युवकों में श्री सुभाषवन्द चौधरी का नाम प्रमुखता से लिया जा सकता है। वे राजस्थान जैन साहित्य परिषद के मंत्री, वीर सेवक मंडल, राजस्थान जैन सभा, भा. दिगम्बर जैन परिषद् राजस्थान शाखा की कार्यकारिणी के सदस्य हैं। राज. जैन साहित्य परिषद एवं हैप्पी चम्मस एसोसियेशन की स्मारिका के संपादक रह चुके हैं । महासभा के अजमेर अधिवेशन में भाग लिया था।
श्री चौगले जी. पी.एफ र्गतरी बीमाक्ष वंशध्यक्ष रह चुके हैं। वर्तमान में वे प्रवर्तन अधिकारी के पद पर कार्य कर रहे हैं।
आपका जन्म 20 सितम्बर 1939 को हुआ तथा बी.ए.बी.कॉम.एवं डिप्लोमा इन रूसी भाषा में किया और केन्द्रीय सेवा पी.एफ. विभाग में कार्य करने लगे | 30 नवम्बर 64 को आपका विवाह श्रीमती राजदेवी चौधरी के साथ हुआ। आपको एक पुत्र एवं एक पुत्री के पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त है । आपकी यात्राओं पर जाने में रुचि रहती है। श्रीमती राज चौधरी
सुभाष चन्द चौधरी की धर्मपत्नी श्रीमती राजदेवी चौधरी ने राज.विविद्यालय से बी.ए. किया है । कुछ समय तक ज्ञान विद्यालय में प्रधानाध्यापिका के स्थान पर कार्य किया । महिला जागृति संघ जयपुर की कार्यकारिणी को कर्मठ सदस्या रह चुकी हैं । सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे नाटक, संगीत, संवाद आदि में भाग लेती रही हैं। अ.भा. दि. जैन परिषद के वार्षिक भिण्ड अधिवेशन में भाग ले चुकी है । लेखिका एवं वक्ता है । जयपुर के श्री प्यारेलाल जी बज की पुत्री हैं। अभी महिला जागृति संघ द्वारा आयोजित चतुर्थ नेत्र चिकित्सा शिविर की संयोजिका
थी । उत्साही,विनयी एवं कर्तव्यनिष्ठ हैं। श्रीमती राज चौधरी धर्मपत्नी
पता:- 744, गोदीकों का रास्ता,जयपुर। श्री सुभाषचन्द चौधरी
श्री सुरेन्द्र कुमार जैन
सवारिया (मालपुरा) के निवासी श्री सुरेन्द्रकुमार जैन युवा समाजसेवी हैं । आपका जन्म 1 सितम्बर 1952 को हुआ था ।आपके पिताजी श्री चांदमल जी का सवारिया गांव में विशिष्ट स्थान है तथा माताजी धापू देवी धर्मपरायण महिला हैं। आपने सन् 1972 में बी.कॉम. एवं सन् 1975 में एल.एल.बी.किया और फिर बैंक सेवा में चले गये। वर्तमान में आप बैंक अधिकारी के पद पर कार्य कर रहे हैं आपका विवाह 2 जुलाई,1975 को श्रीमती शशिकला के साथ संपत्र हुआ है।