________________
320/ जैन समाज का वृहद् इतिहास
जैसा कि ऊपर कहा गया है आपके पिताजी स्व. फूलचन्द जी सोनी जैन संस्कृत कालेज, दि. जैन औषधालय, महावीर कन्या विद्यालय के वर्षों तक सेक्रेटरी रहे। महावीर तीर्थ क्षेत्र कमेटी के वर्षों तक सदस्य रहे । पहाडियों के मंदिर के अध्यक्ष थे तथा पं. चैनसुखदास जी न्यायतीर्थ के विश्वस्त व्यक्ति थे ।
सुमेरचन्द सोनी जी को आचार्य देशभूषण जी महाराज ने जयपुर से विहार करते हुये चूलगिरी क्षेत्र का सेक्रेटरी बनाया था। महावीर जयन्ती के अवसर पर प्रतिवर्ष सामूहिक भोजन, पूजा, अभिषेक आदि विभिन्न कार्यक्रम किये जाते हैं। पता : ई- 78, भगतसिंह मार्ग, सी-स्कीम, जयपुर ।
श्री सुरेन्द्र मोहन डंडिया (एक्यूप्रेशर, चुम्बक, क्रियायोग, ध्यान, चिकित्सा पद्धति विशेषज्ञ)
डंडिया परिवार में श्री गेंदीलाल जी इंडिया तत्कालीन शिक्षा अधिकारी, जयपुर स्टेट के सुपुत्र श्री सुरेन्द्र मोहन इंडिया का जन्म 4 अप्रैल, 1918 को जयपुर नगर में हुआ । वर्नाक्यूलर फाइलन (उर्दू) की परीक्षा पास करने के पश्चात् हो आपने 1936 में अध्यापक जीवन अपना लिया और धीरे-धीरे अभ्यापन का कार्य करते हुये एम.ए. बी.एड. की शिक्षा प्राप्त की। आपके दो पुत्र श्री निहालचंद्र इंडिया सीनियर इन्चार्ज मैनेजर बैंक आफ बड़ौदा अजमेर, शरदचन्द्र इंडिया उद्योग अधिकारी राजस्थान सरकार हैं। इंडिया जी शान्त स्वभाव, परिश्रमी, समाज
सुधारक तथा सामाजिक गतिविधियों में विशेष रुचि लेते हैं तथा जयपुर नगर की शैक्षिक तथा सामाजिक संस्थाओं के विशिष्ट
सदस्य हैं तथा उनमें आपका विशेष योगदान है।
श्रीमती उपराव देवी धर्मपत्नी श्री सुरेन्द्र मोहन डंडिया
प्रशैक्षणिक विधियां:- पी.टी.सी., बी.टी.सी., बी.एड., एन.टी.ई. सी. ट्रेनिंग, न्यू दिल्ली ।
-
प्रशासनिक कार्य जिला समाज शिक्षा अधिकारी, उदयपुर, सीकर, झुंझुनू, जयपुर, जिला शिक्षा अधिकारी टौंक, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के संयोजक, निरीक्षक व इन्चार्ज फ्लाइंग स्कवेड |
प्रधानाध्यापक व प्राचार्य:- राजस्थान व जयपुर नगर के ख्याति प्राप्त विद्यालय में रहे । प्रशिक्षण कार्य मा.शि. बोर्ड अजमेर द्वारा आयोजित नागरिकशास्त्र कार्यशाला, संयोजक व बी. एड. पत्राचार कोर्स राजस्थान विश्वविद्यालय में प्रशिक्षण |
:
समाज सेवा : सचिव श्री वीर संघ जयपुर (अब राजस्थान जैन सभा) अध्यक्ष, अखिल
विश्व जैन मिशन जयपुर ।
अभिनन्दन:- 15 मई, 1973 को जयपुर नगर में सार्वजनिक अभिनन्दन व 15 सितम्बर, 1973 को राज्य स्तरीय पुरस्कार पता - सुरेन्द्र निकुंज, ज्योतिमार्ग, बापूनगर, जयपुर