________________
जयपुर नगर का जैन समाज /311
श्री रूपचन्द लुहाड़िया
श्री रूपचन्द लुहाड़िया का जन्म 11 नवम्बर सन् 1919 को हुआ था । आपके पिताजी श्री मणिकचन्द जी लुहाडिया एवं माताजी रतनवाई का स्वर्गवास हो चुका है। श्री लुहाड़िया जी ने बी.कॉम.,एल.एल.बी.की परीक्षा पास की और राज्य सेवा में चले गये । वहां से सन् 1974 में ज्वाइन्ट रजिस्ट्रार सहकारी समितियां राजस्थान के सम्माननीय पद से सेवानिवृत्त हुये। आपके दो विवाह हुये । प्रथम विवाह सन् 1940 में तथा दूसरा विवाह सन् 1952 में श्रीमती शांतिदेवी के साथ संपत्र हुआ । आपको 4 पुत्र एवं 6 पुत्रियों के माता-पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त है। सबसे बड़ा पुत्र श्री विनोद कुमार बीई,एम.बी.ए.है तथा खेतड़ी तांबा प्रोजेक्ट में उच्च अधिकारी है। कि
नितीय पत्र श्री निर्मलकमार आटो मोबाइल्स टेड में कार्यरत है। ततीय पत्र श्री कमलकमार स्कटर पार्टस विकी एन्टरप्राइजेज के प्रोप्राइटर हैं । चतुर्थ पुत्र श्री राजेश कुमार बीइ.सिविल है तथा पी.एचड़ी. में कनिष्ट अभियन्ता हैं । वारों पुत्रों की पलियां भी उच्च शिक्षित हैं और पूरा परिवार साथ रहता है।
आपकी सभी छहों पुत्रियां उच्च शिक्षित हैं। सबसे बड़ी पुत्री डा. पुष्पा जैन एम. एस है तथा वर्तमान में भरतपुर में राजकीय अस्पताल की इंचार्ज हैं। शेष पुत्रियां सुशील देवी, प्रेम सेठी,नीरा बज,रजती बाला एवं रेखा सौगानी उच्च शिक्षित हैं। लुहाड़िया जी शान्त स्वभाव एवं सरल प्रकृति के हैं। जैन समाज में उनका सम्मान है।
पता- 161 शांति भवन, गोविन्द नगर,आमेर रोड़ ,जयपुर । निवास टेलीफोन 46245
श्री लल्लूलाल जैन (गोधा)
जयपुर नगर के यशस्त्री समाजसेवी एवं जयपुर जैन डायरेक्टरी के प्रकाशक एवं सम्पादक श्री लल्लूलाल जैन (गोधा) का अपना विशिष्ठ स्थान है। आपका जन्म 7 नवम्बर 1935 को हुआ था। आपके पिताजी श्री कपूरचन्द जी गोधा का अभी एक वर्ष पहिले ही स्वर्गवास हुआ है । इन्टरमीजियेट करने के पश्चात् आपने राज्य सेवा में प्रवेश किया तथा वर्तमान में राजस्थान हाऊसिंग बोर्ड में कार्यरत हैं ।
__ श्री गोघाजी ने भागवान महावीर 2500 वां निर्वाण महोत्सव वर्ष में जयपुर जैन डाइरेक्टरी का सम्पादन एवं प्रकाशन का महत्वपूर्ण कार्य किया । धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में आपको विशेष रुचि रहती है। दि.जैन मंदिर गोधान जयसिंहपुरा खोर के जीर्णोद्धार विकास एवं उसे सुन्दरतम बनाने में आपका सराहनीय योगदान रहा है । अभी आप रोटरी क्लब जयपुर ईस्ट के सक्रिय सदस्य होने के नाते चार मेडिकल कैम्प (शिबिर) दि.जैन मंदिर जयसिंहपुरा खोर पर संयोजक शिविर के रूप में कार्य कर चुके हैं। इसी प्रकार आपने जैन मंदिर जयसिंहपुरा खोर पर एक होम्योमैथिक एवं आयुर्वेदिक औषधालय का शुभारम्भ करा कर प्रामवासियों को निःशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध करायी है । मंदिर जी के बाहर एक वाचनालय-पुस्तकालय एवं शुद्ध जल की प्याऊ भी चाल करायी है।
आपने जयपुर जैन दर्शन नाम से एक वीडियो कलर मूवी फिल्म तैयार की है, जिसमें जयपुर व राजस्थान के प्रमुख प्रमुख पंदिरों की पूर्ण जानकारी है तथा दूसरी फिल्म जयपुर दर्शन तैयार की हैं, जिसमें जयपुर व इसके आसपास के सभी पर्यटन स्थल