________________
जयपुर नगर का जैन समाज /291
दुलीचन्द जी जैन थे। विवाह के पूर्व शशि प्रभा ने रोडवेज एवं बैंक में आठ वर्ष तक कार्य किया । आप म्यूजिक में इन्टर पास
श्री महावीर प्रसाद जी संस्थाओं को आर्थिक सहायता देने में रुचि लेते हैं। जयपुर खानियां पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में आपने रथयात्रा आदि में विशेष योग दिया था। आपकी माताजी के शुद्ध खानपान का नियम है । एक बार उन्होंने दशलक्षण बत के उपवास भी किये थे ।
पता- ए 27/4/2 कांति चन्द्र रोड, बनीपार्क, जयपुर श्री महेन्द्र कुमार अजमेरा
जन्म तिथि 9 जुलाई 1941
पाम बगम (जयपुर में जन्मे श्री महेन्द्र कुमार अजमेरा ने सामान्य शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात् हो ठेकेदारी का कार्य प्रारम्भ कर दिया | जब वे 15 वर्ष के थे तभी सन् 1956 में उनके पिताजी श्री चौगानमल अजमेरा का निधन हो गया। माघ शुक्ला पंचमी सन् 1964 को उनका विवाह श्रीमती विमला देवी से हो गया । उनको 3 पुत्र एवं
महाराज. एक पुत्री का सौभाग्य प्राप्त है।
श्री अजमेरा जी सीधे-साधे एवं सरल स्वभावी हैं । सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने की रुचि है। बरकत नगर स्थित दि.जैन पार्श्वनाथ मंदिर के कोषाध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य रह चुके हैं। उसके निर्माण में उन्होंने आर्थिक सहयोग दिया है। तीर्थ यात्रा प्रेमी हैं इसलिये तीर्थ वंदना के लिये जाते रहते हैं।
उनकी माताजी श्रीमती इचरज देवी धार्मिक स्वभाव वाली महिला हैं । धार्मिक कार्यों
में खूब रुचि लेती हैं । उनके दो छोटे भाई हैं जिनमें श्री प्रकाशचन्द बिजली बोर्ड में तथा भागचन्द श्रीमती विमला देवी धर्मपली ।
राज.विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं। श्री महेन्द्र कुगर अजमेरा
पता- ए.४ टेलीफोन कालोनी,टौंक फाटक, जयपुर
श्री महेन्द्र कुमार पाटनी
जयपुर जैन समाज एवं विशेषतः बापूनगर सम्भाग के श्री महेन्द्र कुमार पाटनी विगत 15 वर्षों से सामाजिक क्षेत्र में ख्याति प्राप्त समाजसेवी हैं । पाटनी जी का कितनी ही सामाजिक संस्थाओं से सक्रिय संबंध है । वे दिगम्बर जैन समाज बापू नगर सम्भाग के विगत 7 वर्षों से मंत्री हैं। बापूनगर विकास समिति के मंत्री, राज. जैन सभा के संयुक्त मंत्री, दि.जैन आचार्य संस्कृत महाविद्यालय की कार्यकारिणी सदस्य, दीवान उदयलाल जी नौशयां की समिति के ट्रस्टी, आचार्य कुन्दकुन्द पाठशाला समिति के स्टि, दि. जैन महासमिति राजस्थान की कार्यकारिणी सदस्य,दि.जैन महासमिति बापूनगर इकाई के मंत्री,बापूनगर जैन संगीत मंडल