________________
296/ जैन समाज का बृहद् इतिहास
आपका विवाह फाल्गुण शुक्ला 3 संवत् 2013 में श्रीमती शांति देवी के साथ टोंक में ही हुआ। आपको दो पुत्र एवं दो पुत्रियों के पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त है। दोनों पुत्र नरेन्द्र एवं सुरेन्द्र का विवाह हो चुका है। नरेन्द्र की धर्मपत्नी श्रीमती विद्या सामाजिक कार्यों में रुचि लेती है।
आपके पूर्वज 125 वर्ष पूर्व मालपुरा से गैंक आये थे। आपके पूर्वजों में कालूराम जी सूरजमल जी जवाहरलाल जी एवं राजूलाल जी थे | मालपुरा में भगवान महावीर स्वामी का (मंडी का मंदिर) आपके पूर्वजों द्वारा बनवाया गया था। श्री बज श्रो अखिल विश्व जैन मिशन जयपुर के कोषाध्यक्ष हैं श्री दि.जैन मंदिर बड़ा दीवान जी के कोषाध्यक्ष रह चुके हैं । दि.जैन बड़ा तेरहपंथी मंदिर के भी आप सदस्य हैं । प्रतिदिन अभिषेक एवं पूजा का नियम है । संस्थाओं को आर्थिक सहयोग देते रहते हैं । आपकी माताजी मुनियों को आहार देती हैं।
पता : 677, बिचून हाउस, किशनपोल बाजार,जयपुर श्री माणिक्यचन्द जैन
शिक्षा एवं समाज सेवा के लिये विगत 61 वर्षों से विख्यात श्री माणिक्यचन्द जी जयपुर ही नहीं अपितु राजस्थान में विख्यात हैं । शिक्षा एवं शिक्षार्थियों के लिये समर्पित मास्टर साहब सदैव कार्यरत रहते हैं। 10 दिसम्बर 1914 को जयपुर जिला के सेवाग्राम में जन्मे माणिक्यचन्द जी जैन के पिता का नाम श्री गोरीलाल जी एवं माता का नाम श्रीमती नानकी देवी था।
आपके एक लघु प्राता श्री कुन्दनलाल जी एडवोकेट हैं। आपके पांच पुत्र सर्व श्री दिनेश, रजनीकान्त,महावीर कुमार,राकेश,शशिकांत हैं । तीन पुत्रियां सुश्री इन्दु बाला,श्रीमती मुन्नी,श्रीमती सुमंगला है । सभी पुत्र-पुत्रियां सुयोग्य एवं उच्च शिक्षा प्राप्त हैं। आपकी शादी 1939 में श्रीमती भंवर देवी हाड़ा परिवार में हुई है।
आपने जैन कुमार सभा,वीर संघ,बीर सेवक मण्डल,राजस्थान जैन सभा,श्री दि.जैन मन्दिर गुमानी रामजी,श्री दि.जैन मन्दिर आदि, सेठी कालोनी में स्थापना संरक्षण तथा अन्य पदों पर रहकर सक्रिय भूमिका निभाई हैं ।
मास्टर जी जयपुर को सभी शिक्षण संस्थाओं से किसी न किसी रूप से जुड़े हुए हैं। इनके सैकड़ों हजारों शिष्य हैं जो उच्च पदों पर कार्यरत हैं।
आपकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिये दिनांक 9 मार्च 1991 को आपका सार्वजनिक अभिनन्दन भी आयोजित हो चुका है तथा आपके बारे में अभिनन्दन पंथ भी प्रकाशित किया गया है। आपको राजस्थान शिक्षक संघ, भारत सेवक समाज, जयपुर लायन्स क्लब, लायन्स क्लब बापूनगर,कैपिटल लाइन्स कल्ब जयपुर भारत जैन महासंघ मण्डल शिक्षण प्रकोष्ठ कांग्रेस जयपुर, जैन समाज पाडवा बांसवाडा) राजस्थान समाज सेवी संस्था,श्री शिवजी गोधा की नशियां प्रबन्ध समिति जयपुर,विश्व जैन मिशन, श्री महावीर दि. जैन शिक्षा परिषद जयपुर,श्री पद्मावती जैन बालिका सी.उ.मा. विद्यालय परिवार जयपुर की ओर से सम्मानित और पुरस्कृत किया जा चुका है ।
मास्टर माणिक्यचन्द जी जैन सही मायने में सादगी और सजगता से युक्त सच्चे समाजसेवी हैं।