________________
284/ जैन समाज का वृहद इतिहास श्री भंवरलाल सरावगी पांड्या
जन्म तिथि-17 दिसम्बर सन् 1928 जन्म स्थान- सुजानगढ
शिक्षा- बी.कॉम. बिडला कॉलेज पिलानी से सन 1948 में सपा पदक बाताया एमाप. प्लएल.बी. 1958 गोहाटी विश्वविद्यालय से। दोनों परीक्षाओं में प्रथम श्रेणी एवं सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।
व्यवसाय- गोहाटी (आसाम) को सालिगराम चुन्नीलाल फर्म के पार्टनर, इसके पश्चात् हरकचन्द सरावगी एंड संस के नाम से अलग व्यवसाय- गोहाटी, घबड़ी,तूरा,मानकेचोर आदि में पेट्रोल पम्प हैं । गोहाटी में बाबू बाजार नाम का वाणिज्यिक भवन है। जयपुर में वर्तमान में सरावगी मेन्शन के नाम से वाणिज्यिक भवन है। ईगल केमिकल मुदर्शनपुरा एवं सरावगी केमिकल विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र जयपुर में व्यापारिक प्रतिष्ठान है।
माता-पिता:- श्री हरकचन्द सरावगी जन्म 4-1-1909 मृत्यु 11-6-87 माताजी श्रीमती लाडेश्वरी बाई-वर्ष 1943 में स्वर्गवास
विवाह- सन् 1944 में सुजानगढ़ निवासी श्री भंवरलाल जी सौगाणी की सुपुत्री चिन्तामणि देवों के साथ सम्पन्न हुआ ।
संतान- पुत्र-2 अशोक कुमार-आयु 40 वर्ष पत्नी-श्रीमती शोभा देवी 2. किशोर कुमार,आयु-27 वर्ष बी ई. पत्नी श्रीमती सपना देवी
पुत्रियाँ-4 निर्मला, अन्या, कुसुम,सरिता-सभी विवाहित
विशेष- मरसलगंज पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में इन्द्र पद से सुशोभित हुये । बायन गजा पंच कल्याणक महोत्सव में सौधर्म इन्द्र के पद से अलंकृत हुए । भागवान महावीर परिनिर्वाण महोत्सव आसाम समिति के अध्यक्ष रहे । दिगम्बर भ.महावीर 2500 वा महोत्सव समिति के भी अध्यक्ष रहे । इसी समिति द्वारा निर्मापित भगवान महावीर उद्यान भवन के भी अध्यक्ष रहे। सभी तीर्थों की वंदना कर चुके हैं।
सामाजिक एवं राजनैतिक 1. विद्याथों अवस्था में सन् 1942-43 में बीकानेर राज्य प्रजा परिषद् सुजानगढ नगर शाखा की प्रथम कमेटी के सदस्य
2. राजस्थान से गोहाटी जाने के पश्चात् नगर पालिका गोहाटी एवं डवलपमेन्ट आयोरिटीज के लगातार 1953.63 तक सदस्य रहे।
3. कामरूप चैम्बर आफ कामर्स गोहाटी के वर्षों तक अध्यक्ष रहे । इसी के साथ आसाम फैडरल चैम्बर आफ कामर्स गोहाटी के भी अध्यक्ष रहे।
4. आसाम राइस मिल एसोसियेशन के डाइरेक्टर रहे ।