________________
जयपुर नगर का बैन समाज /255
श्री नरेन्द्र मोहन इंडिया
लालाजी के नाम से प्रसिद्ध श्री नरेन्द्र मोहन इंडिया समाज के जाने माने व्यक्ति है। आपका जन्म आपोज सुदी 13 संवत् 1973 को हुआ। आपके पिताजी श्री चांदूलाल जी डंडिया एवं माताजी फूलानाई का देहान्त वर्ष संवत् 2012 में हुआ । सामान्य शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात् संवत् 1989 में आपका विवाह श्रीमती चतुरमती से साथ संपत्र हुआ। जिससे आपको दो पुत्र एवं तीन पुत्रियों के पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। आपके बड़े पुत्र श्री पदमचन्द जी डंडिया राजकीय सेवा में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत है तथा छोटे पुत्र अरविन्द कुमार जवाहरात का व्यवसाय करते हैं। आपकी तीनों पुत्रियां ग्रेज्यूएट है तथा सभी विवाहित हैं।
श्री नरेन्द्र मोहन जी का सामाजिक जीवन भी उल्लेखनीय रहा है। संवत् 2004 में आपने सर्व प्रथम दि.जैन मंदिर ठोलियान की प्रबन्ध समिति का गठन किया और उसके 20 वर्ष तक सेक्रेटरी रहे। वर्तमान में उप सभापति हैं। यहां के शास्त्र मंडार के तो आप प्रारंभ से ही व्यवस्थापक हैं । शाख मंडार के ग्रंथों का शोधार्थियों द्वारा उपयोग होता रहे इसका आप पूरा ध्यान रखते हैं। प्रस्तत इतिहास के लेखक को आपसे पूर्ण सहयोग मिलता रहा है।
लालाजी दि.जैन मंदिर महासंघ के तीन वर्ष तक संयुक्त मंत्री रहे। आप उसके आजीवन सदस्य हैं। आप फ्रैण्डस एसोसियेशन के सदस्य थे जिसने सर्वप्रथम मृत्यु भोज का बहिष्कार किया था । महावीर जयन्ती को प्रारम्भ करने में आपका बड़ा सहयोग रहा। सभी संस्थाओं को आपका सहयोग मिलता रहता है।
पता - इंडिया भवन, घी वालों का रास्ता, अयपुरः श्री नरेश कुमार सेठी
स्व. मुंशी सूर्य नारायण जी सेठी के सुपुत्र श्री नरेश कुमार जी सेठी वर्तमान में उन समाजसेवियों में से हैं जिनको सामाजिक संस्थाओं में शीर्ष पद प्राप्त हैं । वे आई.ए.एस. आफीसर हैं और राजस्थान सरकार के प्रथम श्रेणी के अधिकारियों में उनकी गणना है। स्वभाव से विनम्र एवं मधुर भाषी श्री सेठी जी का जन्म 8 फरवरी 1937 को हुआ । सन् 1959 में एम.ए राजनीतिशास्त्र) में प्रथम श्रेणी में प्रथम पोजीशन लाने के बाद वे कालेज में प्राध्यापक बने और फिर 1960 में आरए.एस.में चले गये । सन् 1960 से उन्होंने राजस्थान सरकार के विभिन्न पदों पर कशलता एवं लगन से कार्य किया। इसके पश्चात वे आई.ए.एस.में चन लिये गये।
श्री सेठी जी ने राजस्थान स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन के जनरल मैनेजर,राजस्थान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, राज, पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक तथा देवस्थान आयुक्त राजस्थान जैसे उच्च पदों पर कार्य किया। यू.आई.टी.जयपुर के 2 वर्ष तक आप सैक्रेटरी रह चुके हैं।
आपका विवाह 1960 में श्रीमती कला के साथ हुआ। आपका एक मात्र पुत्र दीपक सेठी जवाहरात के व्यवसाय में कार्यशील है । सामाजिक क्षेत्र में भी आप लोकप्रिय व्यक्ति हैं। श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी के वर्तमान में