________________
जयपुर नगर का जैन समाज /271
है। सबसे बड़ा पुत्र सतीशचन्द जवाहरात का कार्य करते हैं । शेष दोनों पुत्र ज्ञानचंद एवं महावीर कुमार फोटाग्राफी के व्यवसाय में लगे हुये हैं । सभी का विवाह हो चुका है। आपकी एक मात्र पुत्री सुशीला देवी का विवाह हो चुका है। वर्तमान में आप झालाना डूंगरी जयपुर में माइन्स का तथा सुबोध उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में केन्टीन का संचालन करते हैं।
विशेष :- श्री गंगवाल जी धार्मिक प्रकृति के सरल परिणामी एवं मधुर भाषी श्रेष्ठी हैं । प्रतिदिन अभिषेक एवं पूजा करते हैं। अपके पिताजी बहुत दानी स्वभाव के थे । वे दि.जैन संस्कृत महाविद्यालय के स्थायी सदस्य थे। गंगवाल जी तीर्थ यात्रा प्रेमी हैं तथा सभी तीर्थों की यात्रा कर चुके हैं। आपकी धर्मपत्नी भी प्रतिदिन पूजा करती है तथा व्रत उपवास करती रहती हैं। श्री प्रभुदयाल जो वर्तमान में दि.जैन पार्श्वनाथ मंदिर मधुवन कालोनी की कार्यकारिणी के सदस्य हैं । मूडविद्री एवं हस्तिनापुर, जम्बूद्वीप में भी शास्त्रों की सरक्षा एवं आहार दान के लिये आर्थिक सहायता दी है ।
पता: प्रभुदयाल गंगवाल,22, किसान मार्ग,टौंक रोड,जयपुर | श्री प्रवीणचन्द जैन कासलीवाल
राजस्थान राज्य के उच्च पदों पर कार्य करने के पश्चात् सेवा निवृत्त श्री प्रवीणचन्द जी जैन समाज में पी.सी.जैन के नाम से प्रसिद्ध है । श्री जैन का जन्म 4 जुलाई 1931 को टोडारायसिंह कस्वे में हुआ था । आपके पिताश्री चन्दालाल जी 40 वर्ष की आयु में ही स्वर्गवासी बन गये। आपकी माताजी सप्तम प्रतिमाधारी श्राविका है। बी.कॉम.एल.एल.बो. एवं विशारद करने के पश्चात् आपने अपना जीवन शिक्षक के रूप में प्रारंभ किया। किन्तु 1956 में आर.ए.एस. करने के पश्चात् राजकीय सेवा में चले गये । सन् 1981 में आप आई.ए.एस. में चुन लिये गये । इसके पश्चात् जिलाधीश झालावाड़, अतिरिक्त आयुक्त कामर्शियल टैक्सेशन आफ राजस्थान जैसे उच्च पदों पर रह कर ख्याति प्राप्त की।
आपका सन् 1953 में श्रीमतो फूलवती देवी के साथ विवाह हुआ । आप दोनों पति-पत्नी को चार पुत्र एवं चार पुत्रियों के माता-पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त है। सबसे बड़ा पुत्र अनन्त जैन बी कॉम.एल.एल.बी. है तथा प्लास्टिक की फैक्ट्री देखते हैं । चारों पत्रियां सुनीता, संगीता, अलका और सीमा सभो पढ़ रही है।
श्री जैन ने खानियां चूलगिरी के मंदिर में मूर्ति विराजमान की थी। आप जयपुर की विभिन्न संस्थाओं से जुड़े हुये हैं। पदमपुरा अ.क्षेत्र कमेटी के उपाध्यक्ष,शांति वीर नगर महावीर जी के ट्रस्टी,बाल शिक्षामंदिर की कार्यकारिणी के सदस्य,महावीर हाईस्कूल की महासमिति के सदस्य हैं। पार्श्वनाथ नवयुवक मंडल,बापू नगर द्वारा सम्मानित हैं।
एवरेस्ट कालोनी में नवीन मन्दिर निर्माण का आपने यशस्वी कार्य किया है। पता : 45, एवरेस्ट कॉलोनी,लाल कोठी,टोंक रोड, जयपुर -15