________________
जयपुर नगर का जैन समाज /281
महाराज
श्री बाबूलाल सेठी जन्मतिथि - 15 अगस्त 1137
विधिस शिक्षा - एम कॉम.एस.ए.एस.,आइ.सी.डब्ल्यू,कम्पनी सेक्रेटरी सी.एस. पिता का नाम - श्री कस्तूरचंद जी सेठी,स्वर्गवास एक दिसम्बर 1974 पाता - श्रीमती गैंदाबाई सन् 1954 मई में स्वर्गवास विवाह - 31 मई 1955 पत्ली - श्रीमती विमला देवी, सुपुत्री श्री चिरंजीलाल जी कासलीवाल सैंथल परिवार - पुत्र । श्री जिनेन्द्र कुमार,चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट, सी. एस. स्वयं का व्यवसाय, पत्नी श्रीमती डा. आभा जैन सुपुत्री स्व.श्री ओमप्रकाश जी कोटा एम.बी.बी.एस. (1987) एम.एस. कर रही हैं । जयपुर के जनाना हास्पिटल में कार्य कर रही है।
विशेष :- श्री सेठी जी सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं से जुड़े हुये है। राजस्थान जैन सभा जयपुर के मंत्री एवं उपाध्यक्ष रह चुके हैं। वर्तमान में दि.जैन संस्कृत कालेज, दि. जैन औषधालय की कार्यकारिणी के सदस्य हैं। आरोग्य भारती एवं दि. जैन मन्दिर बाई जी कुशलमति जी के अध्यक्ष एवं दि.जैन मंदिर महासंघ जयपुर के मंत्री हैं । जयपुर चेप्टर आफ कास्ट अकाउन्टेन्ट्स के अध्यक्ष रह चुके हैं। आपका जीवन पूर्णतः धार्मिक है । प्रतिदिन पूजा प्रक्षाल करते हैं । सभी तीर्थों की वंदना कर चुके हैं । आपके पिताजी ने दिगम्बर जैन मंदिर बाईजी कुशलमति जी में वेदी का निर्माण कराया है तथा जयपुर के कालाडेरा पहावीर जी के मंदिर में मूर्ति स्थापित करायी है । मुनियों के भक्त हैं । पृ. आचार्य विद्यासागर जी महाराज में पूर्ण श्रद्धा है एवं आहार दिया है उनके संघ को जयपुर से किशनगढ़ तक पहुंचाया ।
पता: 23?, सेठी भवन, रास्ता चूरुकान,जयपुर।
डा. बाबूलाल सेठी
___ जयपुर राज्य के चीचवाडी गांव में 5 मई 1951 को जन्मे डा. बाबूलाल सेठी को अपना जीवन निर्माण के लिये बहुत संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने शास्त्री परीक्षा पास करने के पश्चात सन् 1972 में शिक्षा शास्त्री को उपाधि प्राप्त की फिर सन् 1975 में जैन दर्शनाचार्य हुए । सन् 1977 में इतिहास से एम.ए. पास करने के पशात 1978 में एमफिल(इतिहास) मेरिट में द्वितीय स्थान राजस्थान में प्राप्त किया तथ सन् 1982 में महाकवि पुष्पदंत विरचित आदिपुरण एक सांस्कृतिक अध्ययन पर पीएच.डी.की उपाधि इतिहास विभाग राजस्थान विश्वविद्यालय से प्राप्त की।