________________
जयपुर नगर का जैन समाज /265
४.
.
श्री प्रकाश अजमेरा
पिता- स्व. श्री चौगानमल जी जैन माता- श्रीमती इचरज देवी जी
बन्मतिथि - 17 जनवरी,1954
शिक्षा - बीकॉम.
व्यवसाय - राज्य सेवा
498
Ke
HAMASE
WARDand
पत्नी का नाम- श्रीमती कुसुम जैन परिवार - पुत्रियां 2 पुत्र 1 1-कु. प्रेरणा 2. कु.रुचि 3. अर्पित विशेष
श्री जैन की छात्र जीवन से ही समाज सेवा में रुचि रही है। कालेज में छात्रसंघ के
सचिव पद पर कार्य किया था। भारतीय युवक परिषद की राज्य शाखा के प्रान्तीय महामंत्री, श्रीमती कुसुम जैन धर्मपल्ली भारतीय दिगम्बर जैन परिषद की राजस्थान शाखा के प्रान्तीय उपपंत्री, पार्श्वनाथ दि. जैन श्री प्रकाश चन्द जैन
मंदिरटर्टीक फाटक के मंत्री रह चके हैं। पत्र-पत्रिकाओं में आपके लेख छपते रहते हैं। वैसे पांच
वर्षे तक आप दैनिक नवज्योति के पत्रकार भी रह चुके हैं। वाद विवाद प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता में कई बार भाग लेकर पुरस्कार भी प्राप्त कर चुके हैं : प्रगतिशील विचारों के नवयुवक हैं ।
पता - ए-8, टेलीफोन कालोनी,टौंक फाटक,जयपुर - 302015 श्री प्रकाशचन्द कोठ्यारी
कोठ्यारी परिवार में 10 अगस्त, 1930 को जन्मे श्री प्रकाशचन्द कोठ्यारी जयपुर के प्रसिद्ध समाजसेवी श्री रामचन्द्र कोठ्यारी के ज्येष्ठ पुत्र हैं । सन 1951 में आपने हाईस्कूल किया लेकिन उसके तीन वर्ष पूर्व ही आपका विवाह सीकर के सागरमल जी छाबड़ा की सुपुत्री श्रीमती रतनदेवी से हो गया । आपको माता जी श्रीमती गुलाबदेवी आपको 2 वर्ष का छोड़कर स्वर्ग सिधार. गई।
श्री प्रकाशचन्द जी शान्त जीवन यापन करते हैं : धार्मिक संस्काने में पले हुये हैं । वर्तमान में आप पार्श्वनाथ भवन मुनि संघ कमेटी के अध्यक्ष हैं तथा आपमें सभी को अपना सहयोग देते रहने की भावना निहित हैं ।
पता : कोठ्यारी भवन,चौड़ा रास्ता,जयपुर