________________
जयपुर नगर का जैन समाज /267
श्री प्रकाशचन्द्र जैन बोहरा
प्रौढ़ शिक्षा जयपुर के सहायक निदेशक श्री प्रकाशचन्द जैन स्वभाव से अत्यधिक धार्मिक संस्कारों से ओतप्रोत हैं । आपका जन्म8 अप्रेल 37 को हुआ। आपके माताजी श्रीमती राज सजना 70 वर्ष एवं पिताश्री मोतीशंकर जी बोहरा 76 वर्ष दोनों ही केशोरायपाटन रहते हैं।
आपने एम.एस.सी.एम.एड. जैसी उच्च परीक्षायें पास की। मई सन् 1956 में आपका विवाह मैना जैन से हुआ। आप दोनों तीन पुत्र एवं दो पुत्रियों से गौरवान्वित हैं। आपका ज्येष्ठ पुत्र मनोजकुमार (27 वर्ष)मेटेलर्जिकल वरिष्ठ इंजी. नियर प्रोसेज के पद पर हिन्दुस्तान जिंक लि.में कार्यरत है । दूसरा पुत्र रवि जैन देहली में सिविल इंजीनियर हैं। तीसरा पुत्र मुकेश रा.उ.मा.वि.सरवाड में कार्यरत है। दोनों पुत्रियां रश्मि एवं सुरभि उच्च शिक्षित हैं । सभी पुत्र पुत्रियां अभी अविवाहित हैं । आपके पांच छोटे भाई एवं एक बहिन हैं । सभी व्यवसायरत हैं । वर्तमान में जैन सा. जिला शिक्षाधिकारी धौलपुर के पद
पर कार्यरत हैं। श्रीमती मैना देवी धर्मपली श्री प्रकाश चन्द जैन बोहरा
पता : 1.3ए-3 तलवंडी केटा
2-10 किसान मार्ग बरकर नगर जयपुर ।
श्री प्रकाशचन्द संघी लुहाड़िया
श्री रतनलाल जी संघी के सुपुत्र श्री प्रकाशचन्द संधी का जन्म 27 जुलाई सन 1940 को हुआ । सन् 1962 में राजस्थान विश्वविद्यालय से बिजनेस मेनेजमेन्ट में पोस्ट ग्रेज्यूएट डिप्लोमा प्राप्त किया। सन् 1972 में बेचलर आफ इंजीनियरिंग(खनिज ब्रांच) की परीक्षा पास की। खनिज इंजीनियर बनते ही आप राजस्थान के खनिज विभाग में चले गये। जिसमें सन् 15 से सुपरिन्टेडिंग इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं।
आपका विवाह श्रीमती आशा के साथ सन 1967 में संपन्न हुआ। श्रीमती आशा संधी ने भी सन् 1998 में इंदौर विश्वविद्यालय से पोलिटिकल साइन्स में एम.ए. किया : आप तीन पुत्रियों के पिता हैं । कुमारी दीपिका,रचना एवं कुमारी शिक्षा तीनों ही उच्च अध्ययन कर रही हैं।
संघी जी को विशिष्ट सेवाओं के लिये सन् 1971 में राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत किया गया।
आप अपने पिताश्री रतनलाल संघी के ज्येष्ठ पुत्र हैं । श्री रतनलाल जो परम शान्त परिणामी एवं स्वाध्याय करने में पूर्ण रुचि लेते हैं।
पता :- 6/5 हीराबाग फ्लैट्स रामसिंह रोड़,जयपुर।