________________
जयपुर नगर का जैन समाज/263
परिवार जन
श्रीमती मोहना देवा धर्मपल्ली
श्री पदमचन्द्र पौसा
श्री कैलाश च भीमा
श्री कपुरबन्द जी भौसा
आपके चार छोटे भाई और हैं जिनमें कैलाशचन्द जी आप जैसे ही स्वभाव के हैं तथा अपने पिताश्री के पदचिन्हों पर चलने वाले हैं। आप तीन भाई श्री ताराचंद जी,श्री मुकेश जी एवं श्री राकेश जी सभी अपने बड़े भाईयों के साथ कार्यरत हैं।
पता : 748, जैन भवन,दरीबा पान,जयपुर।
श्री प्रकाशचन्द कासलीवाल
पिता- स्व. श्री प्रभुलाल जी स्वर्गवास सन् ।।137, 55 वर्ष की आयु में माता- पिताजी की मृत्यु के 10 दिन के पश्चात माताजी को मृत्यु हो गई।
जन्मतिथि - 8 जनवरी 14]। शिक्षा - सामान्य व्यवसाय - ज्वैलरी
विवाह - 1924 में । पत्नी का नाम- श्रीमती नांदकंवर सुपुत्री स्व. श्री सठ बंजीलान जी ठोलिया जयपुर।
परिवार - पुत्र - । श्री राजेन्द्र कुमार, जन्म 1347. विवाह 1970 पत्नी श्रीमती निशि
सुपुत्री श्री मोतीलाल जी मुरादाबाद । जवाहरात के कुशल व्यवमायी हैं। श्री राजेन्द्र कुमार जी कामलोवाल