________________
262/ जैन समाज का वृहद् इतिहास
संरक्षक सदस्य एवं श्री महावीर ग्रंथ अकादमी के उपाध्यश्व हैं। श्री महावीर तीर्थ क्षेत्र कमेटी के मेम्बर हैं। भा. दि. जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी बंबई के सदस्य हैं। बंबई में होने वाले पंचकल्याणक प्रतिष्ठा में आर्थिक सहयोग देकर उसे सफल बनाया है।
आपकी दो पुत्रियां सुधा एवं रानी हैं 1 श्रीमती सुधा के पति मनमोहन मोदी की एक कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई। दूसरी पुत्री रानी का विवाह सुधीर कुमार पापड़ीवाल के साथ हुआ है।
सन् 1978 में आप दोनों पति-पत्नी ने विश्व भ्रमण किया है। तोतूका परिवार जयपुर का बहुत बड़ा परिवार है। पता- निवास 1. अनुपम डी-32, मालवीय मार्ग, सी-स्क्रीम, जयपुर टेलीफोन नं. 67154-78223
2. राहुल बिल्डिंग बालकेश्वर रोड, पांचवी फ्लोर, बंबई टेलीफोन नं. 3628852- 3613514 कार्यालय 3.1077 नवरत्न एपार्टमेन्ट, चौडा रास्ता, जयपुर फोन. 66308
4. राहुल बिल्डिंग, बालकेश्वर रोड, बम्बई फोन 3628094, 3629389 श्री पदमचन्द सा
फाइनैंस ब्रोकरशिप व्यवसाय में प्रतिष्ठा प्राप्त श्री पदमचन्द भैंसा का समाज में भी सम्माननीय स्थान है। आपके पिताजी कपूरचन्द जी भौंसा ने अपनी ईमानदारी एवं निष्ठा से इस व्यवसाय में अपना अच्छा स्थान बनाया था जी श्री की प्रता में और भी चार चांद लगाये हैं। जौहरी बाजार में दुकान नं. 172 कपूरचंद भौंसा के नाम से कार्यालय हैं।
आपका जन्म सन् 1945 में हुआ। सन् 1964 में राजस्थान विश्वविद्यालय से बी. कॉम. किया। सन् 1967 में आपका विवाह श्रीमती मोहना देवी से सम्पन्न हुआ । श्रीमती मोहना जैन पार्श्वनाथ महिला मंडल की उपाध्यक्ष है ।
समाज सेवा में आप बहुत रुचि लेते हैं। श्री पार्श्वनाथ नवयुवक मंडल के अध्यक्ष हैं। श्री पार्श्वनाथ नवयुवक मंडल द्वारा निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सालय, बीजा पांड्या की नशियां आमेर रोड में चालू है। मंडल द्वारा पिछले 4 वर्ष से पार्श्वनाथ जयन्ती पर सामूहिक रक्त दान शिविर एवं सुगन्ध दशमी एवं महावीर जयन्ती पर सांस्कृतिक झांकियां प्रस्तुत की जाती हैं। मावकाश में धार्मिक प्रशिक्षण शिविर लगाया जाता है आदि आदि ।
लायन्स क्लब जयपुर केपिटल के संचालक मंडल के सदस्य एवं क्लब की तरफ से यूरोप व अमेरिका का सन् 1989 3 माह भ्रमण किया।
में
श्री पार्श्वनाथ जैन मेडिकल रिलिफ सोसायटी के संस्थापक सदस्य हैं। स्व. कपूरचंद जी भौंसा की प्रेरणा से इस सोसायटी का निर्माण हुआ । दि. जैन मंदिर पार्श्वनाथ के उपाध्यक्ष हैं। राजस्थान जैन सभा एवं महावीर शिक्षा समिति से आप बहुत जुड़े हुये हैं। स्वभाव से अत्यधिक सरल एवं सहयोग की भावना से ओतप्रोत हैं।