________________
जयपुर नगर का जैन समाज /259
श्री नेमीचंद काला
काला जी का जन्म 21 जनवरी, 1942 को जयपुर शहर में हुआ। आपके पिता का नाम श्री केसरलाल जी था। आपने बी.ए. विशारद तक की शिक्षा प्राप्त की है। शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात् शिक्षा जगत् में कार्य करने लगे। लेखन, सम्पादन के कार्य के अतिरिक्त अभिनंदन पंथों एवं स्मारिकाओं के संपादन एवं लेखन का कार्य भी किया। अब तक तीन अखिल भारतवर्षीय अभिनंदन ग्रंथों के प्रधान सम्पादक, 27 स्मारिकाओंका सम्पादन, तीन पुस्तकों के लेखक, अनेक बालोपयोगी रचनाओं के लेखन का प्रशंसनीय कार्य कर चुके हैं
I
एलों पर एक दशक तक कार्य किया है। अनेक
शिव संघ के प्रतीय वा सेमीनारों, विचार गोष्ठियों, सम्मेलनों में भाग लिया है। श्री काला जी नगर की अनेक संस्थाओं से जुडे हुए हैं। पदमावती जैन बालिका सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय, जयपुर तथा श्री बाल शिक्षा मंदिर महावीर पार्क जयपुर के संयुक्त मंत्री हैं। श्री दि. जैन मंदिर पहाडियान के मंत्री तथा श्री दि. जैन मंदिर बड़ा दीवान जी जयपुर के संयुक्त मंत्री हैं। भारतवर्ष के करीब करीब सभी तीर्थ क्षेत्रों की वंदना एक से अधिक बार करने का सौभाग्य भी प्राप्त हो चुका है।
आपका विवाह श्रीमती शांतिदेवी के साथ 4 फरवरी, सन् 1961 को हुआ। जिनसे आपको दो पुत्र एवं दो पुत्रियों के पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ! आपके ज्येष्ठ पुत्र का विवाह हो चुका है। पत्नी का नाम साधना है जो दो पुत्रियों की जननी है। दोनों पुत्रियों का विवाह हो चुका है। आपकी धर्मपत्नी श्रीमती शांतिदेवी सामाजिक कार्यों में रुचि लेती हैं। महिला जागृति संघ तथा पार्श्वनाथ भवन की कार्यकारिणी की सदस्या हैं।
पता - 566, मनिहारों का रास्ता, जयपुर ।
श्री नेमीचन्द गंगवाल
जन्मतिथि श्रावण सुदी अष्टमी संवत् 1995
शिक्षा- सन् 1957 में अजमेर बोर्ड से इन्टरमीजियट किया ।
श्री गंगवाल जी के पिताश्री भागीरथ मल का 21 दिसम्बर 1986 को 79 वर्ष की आयु में निधन हुआ। आपकी मातृश्री धापूदेवी की छत्रछाया अभी मिल रही हैं। आपका विवाह श्रीमती बुलबुल के साथ दि. 26 जनवरी 1958 को संपन्न हुआ । श्रीमती बुलबुल बलूंदा निवासी स्व. गूजरमल जी कासलीवाल की पुत्री हैं। आप दोनों पति पत्नी को दो पुत्र एवं एक पुत्री के माता-पिता होने का सौभाग्य प्राप्त हो चुका है। ज्येष्ठ पुत्र राजेश कुमार 23 वर्ष के युवा हैं विवाहित हैं। स्वयं बी. कॉम. एवं पत्नी जैना देवी इन्टर हैं। छोटा पुत्र राकेश अभी अध्ययनरत है। आपकी एक मात्र पुत्री मीना का विवाह अजमेर के श्री अनिलकुमार दिया से हो चुका हैं। ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करते हैं। कलकत्ता में भी ट्रांसपोर्ट व्यवसाय है।
I