________________
256 / जैन समाज का वृहद् इतिहास
अध्यक्ष हैं । इसके पूर्व इस क्षेत्र के मंत्री रह चुके हैं। श्री महावीर दि. जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय की पिछले 18 वर्षों में आपने संयुक्त मंत्री एवं मंत्री के रूप में सेवा की है। जयपुर के प्रसिद्ध दिगम्बर जैन मंदिर, कालाडेरा (महावीर स्वामी) के भी आप अध्यक्ष हैं। इसके अतिरिक्त आप श्री महावीर दिगम्बर जैन बालिका विद्यालय तथा बाल शिक्षा मन्दिर की कार्यकारिणी समिति के सदस्य
I
सन् 1971 में राज्य सरकार की ओर से आप इंगलैंड, अमेरिका, हांगकांग, जापान आदि देशों की यात्रा कर चुके हैं।
पता : 4/83, सूर्य पथ, जवाहर नगर, जयपुर ।
श्री नवरतनमल कासलीवाल
जयपुर के प्रसिद्ध दीवान श्री केसरीसिंह कासलीवाल की आठवीं पीढ़ी में जन्में श्री नवरतनमल कासलीवाल का जन्म 21 जुलाई 1925 को हुआ। आपके पिताजी श्री फूलचंद जी सन् 1938 में स्वर्गवासी बन गये तथा माताजी श्रीमती लक्ष्मीदेवी का निधन 1952 में हो
गया।
सन् 1945 में आपका विवाह श्रीमती मुन्ना देवी जी सुपुत्री चान्दूलाल जी रारा के साथ संपन्न हुआ | उसी वर्ष आपने हाईस्कूल की परीक्षा पास की थी। आपने अपना जीवन बडोदा बैंक से प्रारंभ किया और वहीं से सेवा निवृत्त हुये ।
श्री कासलीवाल चुपचाप सेवा करने में विश्वास रखते हैं। जयपुर की विभिन्न संस्थाओं में आपके द्वारा आर्थिक सहयोग दिया जाता रहता है। रोगियों को निशुल्क दवा वितरण में आपको विशेष रुचि रहती है। जयपुर का प्रसिद्ध कलापूर्ण मंदिर सिरमोरियों का निर्माण आपके पूर्वज श्री केशरीसिंह कासलीवाल द्वारा कराया गया था। उनकी पीढ़ी निम्न प्रकार है
देवीसिंह
जैतराम जी मोतीराम जी निरभयदास जी
कृपाराम जी
हरसुखजी कासलीवाल
चिरंजीलाल जी
आनंदीलाल जी
फूलचंद जी
ईश्वरलाल जी, केशरलाल जी नवरतनमल जी
पता :- 723, कासलीवाल हाऊस, हरसुख जी कासलीवाल का रास्ता, जयपुर ।