________________
जयपुर नगर का जैन समाज /217
आपका विवाह ज्योति टोंग्या से 7 जनवरी 1969 में इन्दौर में सम्पन्न हुआ। श्रीमती ज्योति कम्प्यूटर शिक्षण व प्रोग्रामिंग पोहा से जुड़ी हुई है। पानी का ही पतियार मेडिकल कालेज की छात्रा है । पुत्र आयुष राष्ट्रीय डिजायन संस्थान (एनआईडी) अहमदाबाद का छात्र है।
पता- वात्सल्य ,बी 61 ए,पृथ्वीराज रोड,बड़े अस्पताल के पास,सी-स्कीम,जयपुर। श्री अशोक कुमार बाकलीवाल
सामाजिक जुलूसों में शेरवानी एवं साफा पहिनकर घोड़े पर ध्वज लेकर चलने वाले श्री अशोक कुमार बाकलीवाल जयपुर के प्रिय समाजसेवी है। आपके पिताजी स्व. श्री गुलाबचन्द जी पूरी रामगढ तहसील में प्रसिद्ध तथा लोकप्रिय व्यक्ति थे । अशोक कुमार जी का जन्म 7 जुलाई 1933 में हुआ तथा एम.ए.बीएससी.(गणित) एवं बी.एड. की परीक्षा पास की तथा अध्यापक बनकर राज्य सेवा में प्रवेश किया। तथा माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ के
प्रधानाध्यापक के पद से सेवा निवृत्त हुये। .
अशोक कुमार जी सामाजिक सेवा में खूब रुचि लेते है । जयपुर के संघी जी के मंदिर के प्रमुख कार्यकर्ता हैं । वीर सेवक मंडल,राजस्थान जैन समा,अ.भा.दि.जैन परिषद जयपुर शाखा के सदस्य हैं । एन.सी.सी.के कमीशन अधिकारी रहे है। आपकी धर्मपत्नी श्रीमती विमला देवी बाकलीवाल महिला जागृति संघ की कर्मठ सदस्या
श्रीमती विमला देवी धर्मपत्नी श्री अशोक कुमार बाकलीवाल'
___ बाकलीवाल जी के दो पुत्र एवं दो पुत्रियाँ है। सभी का विवाह हो चुका है । आपके सभी भाई श्री मोतीलाल जी, श्री राजेन्द्रकुमार जी एम एस.सी, बी.एड. श्री भागचन्द जैन अभियंता,श्री बाबूलाल जैन एवं श्री सुरेन्द्र कुमार हैं । श्री राजेन्द्र जी केन्द्रीय विद्यालय संगठन में सहायक कमिश्नर हैं।
पता: 2173, बाकलीवाल भवन,पंडित शिवदीन जी का रास्ता,जयपुर।
श्री उत्तमचंद पांड्या
खोरा घाम के निवासी श्री उत्तमचन्द पांड्या अपने पिताश्री फोजूलाल जी पांड्या के साथ जयपुर आये और यहीं के होकर रह गये । वर्तमान में आप दवाईयों के थोक विक्रेता है जिसमें आपको अच्छी सफलता मिली है। आप स्वयं भी वैद्याचार्य एवं फार्मासिस्ट हैं । आप चारभाई हैं तथा सबसे छोटे आप ही हैं । आपसे बड़े घासीलाल जी,भागचन्द जी एवं मोहनलाल जी हैं।