________________
220/ जैन समाज का वृहद् इतिहास
श्री कन्हैयालाल सेठी
सेठी गोत्रीय श्री कन्हैयालाल जी का जन्म 21 सितम्बर 1923 को पचार प्राम में हुआ । आपके पिताजी श्री गुलाबचंद जी सेठी गांव के व्यक्ति 2340 में साप मैट्रिक परीक्षा पास की और शिक्षक के रूप में अपना जीवन प्रारंभ किया। इसके पश्चात् 12 वर्ष तक एक प्रेस में मैनेजर रहे और फिर सन् 1950 में अपना रेडीमेट वस्त्रों का स्वतंत्र व्यवसाय प्रारंभ किया जिसमें आपको आशातीत सफलता मिली। वर्तमान में आपके 6 व्यापारिक संस्थान एवं तीन फैक्ट्रियां हैं।
महाराज
आपका सन् 1947 में श्रीमती इन्द्रप्रभा देवी के साथ विवाह हुआ | जिनसे आपको तीन पुत्र अनिलकुमार, कमल कुमार एवं महेन्द्र कुमार के पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। अनिलकुमार ने बी.कॉम. किया है। उसकी पत्नी का नाम सुमन है तथा दो बच्चों के पिता हैं। कपलकुमार 32 वर्षीय युवा हैं। पत्नी का नाम सुनीता है तथा दो पुत्रों की जननी हैं। आपके तीन छोटे भाई हैं जिनके नाम चिरंजी लाल, भागचंद एवं राजेन्द्र कुमार है। सभी भाई रेडीमेट वस्त्रों का व्यवसाय करते हैं।
सेठी जी सामाजिक क्षेत्र में भी ख्याति प्राप्त श्रेष्ठी हैं। जनता कालोनी जैन समाज के अध्यक्ष हैं। श्री महावीर मंथ अकादमी के उपाध्यक्ष तथा अतिशय क्षेत्र पदमपुरा, दि. जैन आचार्य संस्कृत महाविद्यालय, जैसी संस्थाओं के वरिष्ठ सदस्य हैं। आपकी ओर से तिजारा क्षेत्र की धर्मशाला में एक कमरे का निर्माण कराया गया है। आप अपने ग्राम पचार की ग्राम पंचायत के वर्षों तक सरपंच रह चुके हैं।
पता - बी- 176, जनता कालोनी, आगरा रोड, जयपुर ।
श्री कपूरचन्द काला
कपूर आर्ट प्रिन्टर्स के संस्थापक श्री कपूरचन्द काला प्रेस जगत् में ख्याति प्राप्त व्यक्ति हैं। आपका जन्म 19 सितम्बर 39 को हुआ। आपके पिताश्री मोतीलाल जी एवं माताजी कान्तादेवी दोनों ही का आपको आशीर्वाद प्राप्त है 1 सन् 1961 मैं आपने राज विश्वविद्यालय से बी काम किया लेकिन इसके पूर्व ही आपने प्रेस संचालन का कार्य प्रारंभ कर दिया था। फाल्गुण शुक्ला द्वितीया संवत् 2018 को आपका विवाह श्रीमती कमला देवी जी के साथ संपन हुआ। आपको दो पुत्र एवं दो पुत्रियों के पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त है। बड़े पुत्र राजकुमार ने सन् 1985 में बीकाम कर लिया है। छोटा पुत्र अरूण कुमार पढ़ रहा है
|
आपके बड़े भाई फूलचन्द जी ने लामिया (सीकर) में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा का आयोजन करवाया था। काला जी प्रेस जगत् में विशेष स्थान रखते हैं। राजस्थान प्रेस आनर्स एसोसियेशन जयपुर की कार्यकारिणी सदस्य हैं। महावीर शिक्षा समिति के आजीवन सदस्य हैं। कितनी ही जैन पत्र पत्रिकाओं के भी आजीवन सदस्य हैं। तीर्थ यात्रा प्रेमी हैं।
पता:- कर्पूर आर्ट प्रिन्टर्स, मणिहारों का रास्ता, जयपुर।