________________
226 / जैन समाज का बृहद् इतिहास
श्री कैलाशचन्द चौधरी
आपका जन्म 4 जुलाई सन् 1944 को हुआ । इन्टरमीजियट परीक्षा पास करने के पश्चात् आप सर्राफा व्यवसाय में चले गये। सन् 1963 को आपका विवाह श्रीमती कुसुम के साथ सम्पन्न हुआ। आप दोनों को एक पुत्र एवं एक पुत्री की प्राप्ति हुई।
श्री कैलाशचन्द जी लाइन्स क्लब जयपुर के प्रेसीडेन्ट, महावीर क्लब के उपाध्यक्ष जैन संस्कृत महाविद्यालय के शताब्दी समारोह समिति के सदस्य रह चुके हैं एवं वर्तमान में महावीर इंटरनेशनल एवं जयपुर चैम्बर ऑफ कामर्स, बाल शिक्षा मंदिर की कार्यकारिणी के सदस्य हैं एज केयर इंडिया के आजीवन सदस्य महावीर दि. जैन शिक्षा परिषद् के विशिष्ट सदस्य एवं लाईन्स डिस्ट्रिक 323-ई-1 के उप प्रांतपाल हैं।
श्री चौधरी सामाजिक कार्यों में रूचि रखते हैं तथा सभी आर सक्रिय रहते हैं ।
पता : निवास : 796, चौधरी भवन, मनिहारों का रास्ता, जयपुर
पता : फर्म : मै. भौंरीलाल कैलाशचन्द ज्वैलर्स, 174, किशनपोल बाजार, जयपुर ।
श्री कैलाशचन्द पाटनी
मार्बल उद्योग में प्रतिष्ठा प्राप्त श्री कैलाशचन्द जी पाटनी जयपुर जैन समाज के सम्माननीय सदस्य हैं। आप राज. मार्बल्स एण्ड मिनरल्स के पार्टनर एवं पाटनी मार्बल्स के संचालक हैं। स्वभाव से अत्यधिक सरल एवं विनय संपन्न है। आपका जन्म दि32 अक्टूबर 1936 को हुआ। आपने राज. वि. विद्यालय से बी.एस-सी. किया और फिर अपने व्यवसाय में लग गये। 24 वर्ष की आयु में दिनांक 28-11-60 को आपका विवाह श्रीमती प्रेमलता जी के साथ हुआ। आप दोनों दो पुत्र अतुल एवं अनुराग एवं एक पुत्री ममता से अलंकृत हैं। ज्येष्ठ पुत्र अतुलकुमार एम.काम एवं कम्पनी सेक्रेटरी कोर्स के विधार्थी हैं। आपके पिताजी स्व. श्री मूलचन्द जी मारोठ वाले समाज में प्रसिद्धि प्राप्त व्यक्ति थे । आपकी माताजी श्रीमती चम्पा देवी का स्वर्गवास अगस्त 84 में हुआ था ।
पाटनी जी की समाज सेवा में रुचि रहती है तथा सामाजिक संस्थाओं को आर्थिक सहयोग देते रहते हैं। जयपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स की कार्यकारिणी सदस्य हैं। राजस्थान खनिज उद्योग एवं व्यापार के कोषाध्यक्ष हैं तोर्थयात्राओं में रूचि रहती है। कितने ही तीर्थों की यात्रा कर चुके हैं।
पता:- एस. बी. 4 महावीर उद्यान,
जवाहरलाल नेहरू मार्ग, जयपुर